10 मिनट में करें अपने हाथों को सॉफ्ट व मुलायम करने के असरदार उपाय ….! जानिए कैसे?

अक्सर अधिक कामकाज की वजह से हाथों की तरफ महिलाएं ध्यान नहीं देती है या यूं कहे की बॉडी के सभी पार्ट में आप सही ध्यान देते हैं। लेकिन हाथों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं देता है। अधिकतर समय घर के कामकाज और पानी में हाथ होने की वजह से हाथों में खुरदरा पन और बहुत ज्यादा टाइट होने लग जाते हैं। इस स्थिति में सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। प्रतिदिन ज्यादा कामकाज की वजह से और अधिकतर चीजों को छूने उठाने से भी हाथ बहुत ज्यादा भारी हो जाते हैं।
हर कोई चाहता है कि उसके हाथ बहुत ज्यादा सॉफ्ट और मुलायम बने। ताकि सामने वाला अगर कोई आपके हाथ को छूने की भी कोशिश करें तो उसको ऐसा एहसास ना हो कि आपके हाथ सही नहीं है। ऐसे में हम आपको अपने हाथों को सॉफ्ट करने के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं। जिनको आप 10 मिनट भी अगर कर लेंगे तो आपके हाथ एकदम मुलायम और सॉफ्ट हो जाएंगे।
हाथों को सॉफ्ट बनाने के उपाय
ऑलिव ऑयल का मसाज
आपको रात को सोते समय यानी कि सोने से पहले ऑलिव ऑयल के अंदर एक कॉटन का टुकड़ा डाल कर उससे आप दोनों हाथों में धीरे-धीरे हाथों से उस ओलिव ऑयल को लगा ले। और पूरी रात उसको लगा कर रखे। सुबह आप खुद इसका असर देखेंगे।
आपके हाथ बहुत ही सॉफ्टवेयर मुलायम हो चुके हैं। ऑलिव ऑयल को आपको प्रतिदिन रात में लगाना होगा। जिससे आपके हाथों की सॉफ्टनेस हमेशा के लिए बरकरार रहेगी। आपको ऑलिव ऑयल की मसाज होने से पहले करनी होगी इसका फायदा तभी आपको मिलेगा।
आलू का स्टार्च
आपको अपने हाथों को मुलायम बनाने के लिए आलू का छिलका उतार कर उनको पानी में उबालना होगा। अब आप आलू अपने किसी भी अन्य काम के लिए ले सकते हैं। लेकिन जो आप ने जो पानी उबाला है। उस पानी से आप अपने हाथों की ड्राइनेस को गायब कर सकते हैं। इसके लिए आपको पानी का थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करना होगा। जब वह पानी हल्का गुनगुना रहने लग जाए। उसमें आपको अपने हाथों को 10 मिनट के लिए डुबो के रखना होगा। फिर उसके बाद उसका असर आप खुद पाएंगे।
होम मेड स्पा
आपको अपने हाथों के ट्रीटमेंट के लिए घर पर होम मेड स्पा ट्रीटमेंट लेना होगा। इसके लिए आप एक चम्मच दालचीनी, पाउडर दो गिलास गुनगुना पानी एक चम्मच नींबू एसेंशियल ऑयल को मिलाकर मिक्स करना है। उसमें अपने हाथों को डुबो के रखने हैं। यह होममेड स्पा ट्रीटमेंट का बहुत बेहतरीन उपाय हैं।
होममेड एक्सफोलिएशन
आपको एक चम्मच सेंधा नमक या फिर ब्राउन शुगर एक चम्मच नारियल का तेल एक चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाकर एक पैक स्क्रब का तैयार कर ले। इसको आप अपने हाथों पर लगाएं। आपको देख पाएंगे कि आप की स्कीन चमकदार हो गयी है।
अंडे का योक
आप अंडे के योग को अपने हाथों पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दे। उसके बाद अपने हाथ को ठंडे पानी से धो लें आपके हाथों में सॉफ्टनेस वापस से आ जाएगी।