Dnyan

भूलकर भी ना करें ऐसे लोगों से दोस्ती! नहीं तो जीवन हो सकता है तबाह .

 | 
भूलकर भी ना करें ऐसे लोगों से दोस्ती! नहीं तो जीवन हो सकता है तबाह .

मानव जीवन में मित्र को रिश्तेदारों से भी करीबी माना जाता है और अगर मित्र ही आपका नुकसान पहुंचाने की मंशा रखता हो तो वो दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. ऐसे में सच्चे मित्र की पहचान कैसे की जाए ?

भूलकर भी ना करें ऐसे लोगों से दोस्ती! नहीं तो जीवन हो सकता है तबाह .

हम जानते हैं कि महान चाणक्य की नीतियों को अगर हम उन्हें आज भी आजमाएं तो हमें जीवन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि जीवन में दोस्ती का बहुत महत्व है और चाणक्य ने दोस्ती के बारे में भी बहुत कुछ लिखा है तो आज हम आपको बताते हैं चाणक्य की नीतियों के अनुसार दोस्ती कैसी होनी चाहिए और किन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए.

बराबरी देखकर करें दोस्ती

चाणक्य के मुताबिक दोस्त हमेशा अपने बराबर के लोगों को बनाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर रिश्तों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. गरीब का कोई दोस्त नहीं होता वहीं, अमीर के आस पास दोस्तों की टोली होती है. ऐसी अवस्था में धनवान खुश रहता है कि उसके काफी दोस्त हैं और उसके दोस्त इसलिए खुश होते हैं कि धनवान उनके काम में मदद करेगा. ऐसे लोगों की पहचान करके उनसे दूर रहना चाहिए.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

शराबी व्यक्ति से रहें दूर

चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता है, उसके साथ कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। नशे में व्यक्ति अपनी सारी मर्यादाएं भूल जाता है। उसके मन में जो आता है वह बोल देता है, इसलिए नशा करने वाले व्यक्ति से हमेशा दूर ही रहना चाहिए .

स्वार्थी व्यक्ति से रहें दूर

स्वार्थी लोग हमेशा अपने बारे में सोचते हैं। ऐसे लोग कभी दूसरों के बारे में बारे में नहीं सोचते और स्वार्थ के चक्कर में किसी को भी धोखा दे सकते हैं। इसलिए चाणक्य कहते हैं कि स्वार्थी से हमेशा सावधान रहना चाहिए .

Telegram Group (Join Now) Join Now

बुराई करने वाले व्यक्ति से ना करें दोस्ती

चाणक्य कहते हैं कि सामने से प्रशंसा और आपके पीछे बुराई करने वाले मित्र का भूलकर भी साथ नहीं देना चाहिए. ऐसे मित्र सामने से मधुर व्यवहार करते हैं और आपको खुश करने की कोशिश करते हैं. लेकिन जैसे ही इन्हें मौका मिलता है ऐसे मित्र आपको नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे मित्र दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं .

विश्वासघाती व्यक्ति से ना करें दोस्ती

दोस्त पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही उससे अपनी गुप्त या राज की बातों को बताना चाहिए. क्योंकि जब आपके रिश्ते में खटास आती है तो ऐसे मित्र आपके राज का सबसे सामने खुलासा कर सकते हैं .