Dnyan

क्या आप नहाने से पहले अपनी बॉडी पर तेल लगाते हैं?अगर नहीं लगाते तो सॉफ्ट स्किन के लिए अब करे शुरू

 | 
क्या आप नहाने से पहले अपनी बॉडी पर तेल लगाते हैं?अगर नहीं लगाते तो सॉफ्ट स्किन के लिए अब करे शुरू

हर कोई व्यक्ति अपनी स्कीन को चमकदार और ग्लोइंग बनाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप एकदम सही सोच रहे हैं। हम यहां आपको आपकी स्किन को चमकदार बनाने के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे। जिनसे वाकई में आप की स्कीन एकदम ब्लोइंग दिखने लगेगी। लेकिन इसके लिए आपको जिस चीज के बारे में हम बताने वाले हैं, वह कुछ खास तरह के तेल है। जिनको लगाकर आपकी स्किन एकदम ग्लोइंग चमकदार हो जाएगी।

 यह खास तरह के जो तेल है, उनको आपको नहाने से पहले अपनी बॉडी पर लगाने होंगे। तब जाकर आप इसका फायदा देखेंगे। अब जानना यह है कि आखिर इन सभी तेलों को कैसे, कब लगाना चाहिए जिससे की स्कीन चमकदार सॉफ्ट बन जाए आइए जानते हैं।

नहाने से पहले लगाए स्किन को सॉफ्ट बनाने वाले तेल

ऑलिव ऑयल

जैसा कि आप जानते ही हैं कि ऑलिव ऑयल में ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसकी वजह से यह सभी चीजें हमारी स्किन को सॉफ्टवेयर चमकदार बनाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बॉडी पूरी चमकदार दिखे। इसके लिए आपको नहाने से पहले अपने पूरे बॉडी पर ऑलिव ऑयल की मसाज करनी होगी। तब जाकर आप इसका पूरा फायदा खुद देख पाएंगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

नारियल का तेल

आप अपनी स्किन को प्राकृतिक तरह से दिखाना चाहते हैं या यूं कहे कि आपकी स्क्रीन एकदम नेचुरल दिखे तो उसके लिए आपको नारियल के तेल की मसाज करनी सही है। क्योंकि नारियल के तेल में प्राकृतिक गुणों का भंडार पाया जाता है। नारियल के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल के सभी तत्व पाए जाते हैं। जो कि स्कीन को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

बादाम का तेल

बाहर की सुंदरता के अलावा अंदर की भी खूबसूरती होना बहुत जरूरी है। बादाम के तेल में विटामिन ई के गुणों का भंडार है। बादाम के तेल से आप बॉडी की मसाज करते हैं तो यह अंदरुनी रूप से आपके बॉडी में निखार लाने का काम करती है।

तिल का तेल

जब आप नहाने से पहले से स्किन पर तिल के तेल की मालिश करते हैं तो इससे आपकी स्किन चमकदार होगी।

तिल का तेल ड्राई स्किन से भी पूरी तरह राहत दिलाता है। तिल के तेल में कैल्शियम, कॉपर, मैग्निशियम, जिंक, विटामिन बी सिक्स, व विटामिन b1 के गुण पाए जाते हैं। यह सब हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है।

सरसों के तेल की मसाज

सरसों के तेल की मसाज एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करती है जो कि हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। सरसों का तेल हमारी स्किन को जलन और एलर्जी से बताता है। इसीलिए इसको नहाने से पहले जरूर लगाना चाहिए। वैसे सरसों के तेल की तासीर बहुत गर्म होती है। इसीलिए इसको लगाने से पहले एक बार इसका थोड़ा इस्तेमाल करके देख लेना जरूरी है।