Oily skin से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन घरेलू टिप्स! दूर करें ये समस्या..

आजकल ऑइली स्किन की समस्या बहुत साधारण सी समस्या है। इस समस्या से हर एक व्यक्ति परेशान है। ऑयली स्किन इसलिए होती है। गर्मी में पसीना ज्यादा निकलता है या फिर स्किन तेल निकलने की जैसी दिखती चली जाती है। इसके बाद में चेहरे पर पिंपल्स बनने लग जाते हैं। ऑइली स्किन से संबंधित कई तरह की समस्या हो जाती है।
आपकी स्किन भी ऑइली है और आप पिंपल्स, मुंहासे, वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स जैसी समस्या से परेशान है तो हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
ऑइली स्किन के लिए ज्यादा तेल की मिर्च मसाले वाले खाने से परहेज करना होगा। मौसम बदलने के साथ-साथ त्वचा भी ऑइली सी हो जाती है। जिसकी वजह से नुक्सान हमारी स्किन को झेलना पड़ता है।
ऑइली स्किन के कारण
ऑयली स्किन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। यहां हम किसी एक कारण के बारे में आपको नहीं जानकारी दे रहे हैं कई ऐसे कारण हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन ऑयली लगने लगती है। जैसे खाने में आप ज्यादा तेल मिर्च मसाले वाला खाना खाते हैं, हारमोंस का समय समय पर बदलाव, ज्यादा स्ट्रेस लेना, यह सब चीजें ऑइली स्किन की जिम्मेदार होती है। मुख्य रूप से युवाओं में ऑइली स्किन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इसी के लिए वह नए नए तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। जिससे और भी ज्यादा यह समस्या बढ़ जाती है।
आपकी स्किन कैसी है यह तीन बातों के ऊपर निर्भर करती है लिपिड का स्तर, पानी और संवेदनशीलता इनकी वजह से आप अपनी स्क्रीन देख सकते हैं। आइए जानते हैं ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय कौन-कौन से हैं।
क्या आपके शरीर में विटामिन सी की कमी आ गई है? आज से अपनी डाइट में शुरू करें ये चीज
ऑइली स्किन के उपाय
गर्मियों के दिनों में ऑइली स्किन वालो को अपनी स्क्रीन की बहुत ज्यादा केयर करनी पड़ती है ऐसे में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय इस प्रकार है।
ऑइली स्किन के लिए ककड़ी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है आप अपना मेकअप करने से पहले ककड़ी को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे व गर्दन पर लगा ले। उसके बाद में आपको 30 मिनट के बाद में अपना फेस ठंडे पानी से धोना होगा। इस उपाय को करने से आपके चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा।
अंडे की जर्दी को बारीक पीसकर उसमें शहद मिला ले और उसको अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए रख ले उसके बाद अपना चेहरा धो लें इससे भी आप अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।
आपको थोड़े थोड़े समय के बाद में अपने चेहरे को टिशू पेपर से साफ करते रहना होगा इससे आपके चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और आपका चेहरा एकदम क्लीन रहेगा।
संतरे के छिलके को सुखाकर और बारीक पीसकर उनका पाउडर बनाने उसके बाद थोड़े से संतरे के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर चेहरे की मसाज हल्के हाथ से करें इस उपाय को करने से भी आप ऑइली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।