Dnyan

क्या आप रामायण सीरियल की सीता की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? बहुत ही फिल्मी है दीपिका की लव स्टोरी

 | 
क्या आप रामायण सीरियल की सीता की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? बहुत ही फिल्मी है दीपिका की लव स्टोरी

दूरदर्शन पर 80 -90 के दशक में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण को तो सभी लोगों ने बहुत ध्यान से देखा था। उन दिनों में यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर धार्मिक सीरियल था। रामानंद सागर के द्वारा बनाए गए इस रामायण सीरियल में सभी लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप बना दी थी। जो कि शायद कभी भी किसी के दिल से नहीं निकलने वाली है। उन दिनों रामायण सीरियल को सभी लोग एक साथ बैठकर देखा करते थे। 

रामायण सीरियल में किरदार निभाने वाले सभी कैरेक्टर को तो आप बहुत अच्छे से जानते ही होंगे लेकिन उनमें जो मेन कैरेक्टर के रूप में राम और सीता का जिन्होंने रोल प्ले किया था क्या आप उन लोगों के बारे में भी जानते हैं।

 राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था और सीता का किरदार दीपिका ने निभाया था। क्या आप दीपिका की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं आखिर उन्होंने किस से शादी की और उनकी क्या स्टोरी रही है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आपको बता दें कि सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका के राम कोई और नहीं बल्कि हेमंत टोपीवाला है आइए हम आपको इन दोनों के लव स्टोरी के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

दीपिका के राम हेमंत टोपीवाला रियल लाइफ के राम है इन दोनों ने सन 1991 में शादी कर ली थी। हेमंत टोपीवाला पेशे से एक बड़े बिजनेसमैन है। हेमंत कॉस्मेटिक ब्रांड के मालिक रह चुके हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

दीपिका ने अपनी और हेमंत की लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन दोनों की मुलाकात 'सुन मेरी लैला' फिल्म के सेट पर हुई थी।

यह फिल्म दीपिका की डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म में दीपिका को श्रंगार काजल का ऐड करना था दीपिका ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हेमंत से उनकी मुलाकात हुई थी। क्योंकि जब यह सीन शूट किया जा रहा था तब हेमंत वहां मौजूद थे।

वह अपने विज्ञापन को खुद सूट होते हुए देखना चाहते थे उस दौरान इन दोनों की मुलाकात हो गई। उन दिनों हेमंत अपने पापा के बिजनेस में हाथ भी बता रहे थे साथ में अपनी पढ़ाई को भी पूरा कर रहे थे।

दीपिका और हेमंत दोनों अपने-अपने काम में इतने बिजी हो गए थे लेकिन वह अपनी पहली मुलाकात को कभी भुला नहीं पाए थे।वहीं दूसरी बार जब हेमंत और दीपिका मिले वह जगह एक ब्यूटी पार्लर थी जहां एक कॉमन फ्रेंड के जरिए इन्होंने बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने लगातार 2 घंटे तक बातचीत की और इस तरह से इनका प्यार का सिलसिला आगे बढ़ता चला गया। इनका प्यार इस हद तक पहुंच गया। फिर इन्होंने जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।

दीपिका और हेमंत ने अपने अपने पेरेंट्स को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया। उसके बाद दोनों की सगाई हो गई। 7 महीने के बाद 22 नवंबर 1993 में दीपिका ने हेमंत से शादी कर ली।

दीपिका और हेमंत दोनों ही शादी के बाद अपनी वैवाहिक जिंदगी को बहुत अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं शादी के बाद उन्हें दो बेटियां हुई जो जूही और निधि है।