Dnyan

क्या आपको पता है कि एक व्यक्ति के घर में कितनी मात्रा में शराब होनी चाहिए? ताकि अपराध होने से बचे!

कहते हैं हर चीज की एक सीमा होती है। अगर उसे सीमा के पास जाकर कोई काम किया जाए, तो वह आपराधिक माना जाता है। इसी प्रकार घर में शराब होने के लिए भी एक लिमिट होना जरूरी है। अगर उस लिमिट से ज्यादा शराब पायी जाती है तो यह अपराध माना जाएगा, और कानूनी कार्यवाही की जाएगी आईए जानते हैं पूरा वाक्या। 
 
 | 
https://dnyan.in/trending/do-you-know-how-much-alcohol-a-person-should-have-in-their/cid12250979.htm

खबर के अनुसार पता चला है कि दिल्ली हाई कोर्ट के सामने भी एक ऐसा ही अजीबोगरीब के सामने आया। जिसमें एक घर में कुल 132 शराब की बोतल पी गई थी। कुल मिलाकर इसमें 51.8 लीटर व्हिस्की, रम, वोडका और इसी के साथ-साथ बीयर भी 55.4 लीटर इस घर में पाई गई थी। जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब घर में रखने की मात्रा पर कार्यवाही की और अपने आदेश में कहा कि, अगर कोई व्यक्ति 25 साल से ऊपर का है तो वह एक सीमा तक ही अपने घर में शराब रख सकता है। 9 लीटर की व्हिस्की (Whisky), जिन, रम और वोडका (Vodka) ही मात्र एक 25 साल का व्यक्ति अपने घर में रख सकता है। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो 18 लीटर की बियर से ज्यादा कोई व्यक्ति अपने घर में बियर का स्टोरेज नहीं कर सकता। इतना ही नहीं वाइन और एल्कोपॉप्स भी 18 लीटर से ज्यादा अगर किसी घर में पाई जाती है तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी।

जानिए क्या था पूरा मामला

दिल्ली कोर्ट हाई कोर्ट के सामने एक ऐसा कैसे पेश किया जिसमें एक घर में कुल 132 बोतल शराब की बरामद की गई थी। जिसमें व्हिस्की, जिन, रम वोडका सभी उसे व्यक्ति के घर में से मिली थी। इतना ही नहीं बियर भी अच्छी खासी मात्रा में पाई गई थी। अगर फैमिली की बात करें तो सभी मिलजुल कर रहते थे यानी केवल 6 सदस्य यह एक जॉइंट फैमिली थी। जिसके कुल सदस्यों में से 6 सदस्य ऐसे थे जो की 25 साल से नीचे नीचे के थे। दिल्ली एक्साइज एक्ट के नियमों की मान्यता हिसाब से ज्यादा शराब घर में रखना नियमों का उल्लंघन करने के बराबर है। कितनी मात्रा में किस घर में शराब पायी जा सकती है इसका निर्धारण पहले ही कर दिया गया था, और 2009 में इससे जुड़ा एक केस भी सामने आया था।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

पुलिस ने किया जब्त

जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने पूरे परिवार को धर दबोचा और छापेमारी में शराब की सभी बोतले जप्त कर ली। जब कोर्ट में यह मामला पेश किया गया था तो फिर को कोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया था। यानी परिवार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई थी। 2009 में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके अंतर्गत 132 बोतल शराब की एक घर में अवैध रूप से मिली थी। जब पुलिस ने यह सब जप्त कर लिया और उन पर भी इसी प्रकार कार्यवाही की गई थी। इन सब में देसी और विदेशी ब्रांड की 132 बोतल सम्मिलित थी।

Telegram Group (Join Now) Join Now