रोस्ट हुई हल्दी से आपके स्किन की खोई हुई चमक लौटा सकती है! जान लीजिए तरीका,इस तरह से लगाएं हल्दी

जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों में धूप में बाहर निकलना बहुत ही नुकसानदायक होता है इससे कहीं ना कहीं हमारी स्कीम डल होने लग जाती है चेहरे पर पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या जाती है चेहरा बिल्कुल सूखा और बेजान नजर आने लगता है कुल मिलाकर देखा जाए तो चेहरे का हाल धूप की वजह से बहुत ज्यादा बुरा हो जाता है अगर हम अपने आप को शीशे में अगर देख भी लें तो खुद को देखना भी मुश्किल हो जाता है क्या आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की रंगत हमेशा एक जैसी ही रहे यानी कि आप का खोया हुआ निखार वापस से आ जाए या चेहरे की चमक आपको वापस से देखने को मिल जाए। इसके लिए हम यहां आपको कुछ पुराने समय के ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिसको अगर आप अपनी स्क्रीन पर ट्राई करते हैं तो आपकी स्किन का निखार बना रहेगा यानी कि आपकी पुरानी खोई हुई रंगत लौट आएंगे अब इस प्रयोग का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और किस तरह से इसको बनाया जाता है उसके बारे में आपको इस ब्लॉग को पढ़ना होगा तभी पूरी जानकारी आप सही से समझ पाएंगे यहां रोस्ट की गई हल्दी बहुत फायदेमंद होती है अब इसको किस तरह से लगाया जाए आइए जानते हैं
रोस्टेड हल्दी तैयार करने की विधि
आपको हल्दी को रोस्ट करना है तो इसके लिए गैस पर आपको तवा रखना होगा।
अब आपको इसमें हल्दी पाउडर डालकर मीडियम गैस पर भूनना होगा।
धीरे-धीरे आप इसको तवे पर रोस्ट करते रहे।
जब हल्दी का रंग बदलने लग जाए और इसकी खुशबू अलग से आने लग जाए। तब आपको गैस बंद कर देना है और इसको ठंडा होने के लिए कटोरी में निकाल ले।
इस तरह से आपकी रोस्टेड हल्दी बनकर तैयार है।
स्क्रब कैसे तैयार करें
आपको इस तरह तैयार करने के लिए एक कटोरी में हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। साथ में इस मिश्रण में आपको शहद भी डाल ले। फिर सभी चीजों को एक साथ मिलाकर आप इस स्क्रब को सन टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। आप जहां पर भी इसको लगाएंगे उस स्क्रीन पर हल्के हल्के हाथ से स्क्रब कर ले। 5 मिनट के बाद में अपना चेहरा और स्किन को पानी से धो लें।
आप सभी जानते ही हैं कि भुनी हुई हल्दी के अंदर एनटीएफ एंट्री के गुण होते हैं जो हमारे स्क्रीन को हिल करने में मदद करते हैं इसके अलावा डैमेज सेल्स को भी सही करते हैं इसके बाद हमारी स्क्रीन वापस से ग्लो करने लग जाती है।
दही के साथ दूर करे टैनिंग
टैनिंग की समस्या हर किसी को हो जाती है। चेहरे पर आप दही का फेस मास्क लगा सकते हैं। दही के साथ में बेसन शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। और इसको अपने चेहरे पर लगाएं। गर्मियों में जलन और मुहासे से आपको राहत मिलेगी और आपकी स्क्रीन पर मुंहासे भी गायब हो जाएंगे।