Dnyan

क्या आप जानते है RO का पानी फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानिए पूरी सच्चाई

आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में पानी को शुद्ध करने के लिए RO लगवा लेते हैं। आरओ का पानी भले पानी की अशुद्धियों को दूर कर देता हैl
 | 
RO water

आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में पानी को शुद्ध करने के लिए RO लगवा लेते हैं। आरओ का पानी भले पानी की अशुद्धियों को दूर कर देता हैl लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि वहीं दूसरी और आरो का पानी, पानी में मौजूद कई जरूरी पोषक तत्वों को भी नष्ट कर देता हैl जिसके कारण हम कई तरह की बीमारियां का शिकार हो सकती हैं। जी हां भले ही आपको यह जानकर अजीब लगे, लेकिन यह बात बिलकुल सच है कि RO वाटर कई मायनों में आपके शरीर को बोहोत नुकसान भी पहुंचाता है।

मिनरल्स भी भी करता है खत्म 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की RO वॉटर पानी को साफ करते हुए उसपानी में मौजूद उन पोषक तत्वों को भी निकाल देता है, जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं, क्योकि उसमे IRON, मैग्नीशियम, Calcium और Sodium जैसे पोषक तत्व शामिल है। एक रिचर्स से पता लगा है कि लगातार इस पानी के सेवन से आपकी पाचन क्रिया भी खराब हो सकती है
और आपको कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

RO प्यूरिफाई से वायरस,बैक्टीरिया नहीं होते है नष्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे की RO Water प्यूरिफायर पानी में मौजूद खतरनाक बैक्टीरियाओं को नहीं मार पाता है, क्योंकि RO में पानी साफ करने वाली Rbo मेम्ब्रेन पानी मे मौजूद छोटे-छोटे बैक्टीरिया को बाहर नहीं कर पाते हैl जिसके कारण बैक्टीरिया पानी छानने वाली इस मेम्ब्रेन से आसानी से बाहर निकल जाते हैं, जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

पानी हो जाता है एसिडिक

अगर हम RO से पानी साफ करते है तो पानी मे एसिडिक हो जाता है, क्योंकि पानी में मौजूद नमक अणुओं से जरुरी खनिज परमाणुओं को हटा देता है। जिससे पानी मे एसिडिक हो जाता है, जो  आपके शरीर के लिए बहुत खतरनाक है। क्योकि पानी में मौजूद कार्बोनिक एसिड शरीर से कैल्शियम को ख़त्म कर देता हैl

होता है पानी का भी नुकसान- RO पानी को साफ तो जरूर करता है लेकिन RO का पानी साफ करने वाली तकनीक से दूसरी तरफ पानी का भी बहुत नुकसान होता है। इससे अधिकतर पानी बाहर यानि वेस्टेज के रुप में निकल जाता है। इसलिए यह पानी को साफ तो जरूत करता है लेकिन दूसरी तरफ आधा पानी भी वेस्ट हो जाता हैl