'फिर हेरा फेरी' में बाबू भैया से केला मांगने वाली लड़की आपको याद है? 17 साल मैं बदला पूरा लुक

"फिर हेरा फेरी" फिल्म अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी के द्वारा अभिनय वाली फिल्म आज भी सभी फैंस के दिलों अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं जो कि सभी लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है। यह फिल्म उस समय की एक बड़ी कॉमेडी फिल्म रही थी। आपने फिर हेरा फेरी फिल्म को जरूर देखा होगा अगर नहीं देखा तो उसको ध्यान से जरूर देखना। इस फिल्म के अभी सीन देखकर आप अपनी हंसी रोक के बिना नहीं रह पाएंगे। कुछ कॉमेडी सीन तो इतने ज्यादा फनी है कि शायद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाए इस फिल्म के हर एक दिन इतने मजेदार हैं जिनको लोग आज तक नहीं भूल पा रहे ।
आपको इस फिल्म के एक एक सीन, एक एक कैरेक्टर बहुत अच्छे से याद होंगे। क्या आपने इस फिल्म में एक सीन देखा था। जिसमें एक बहुत छोटी सी लड़की बाबू भैया यानी कि परेश रावल से केला मांग रही थी। यह सीन सभी लोगों को इतना पसंद आया कि शायद आपको देखकर हंसी भी आ जाए। इस सीन में एक बच्ची बहुत ही छोटी सी और क्यूट सी नजर आ रही थी। आज यह बच्ची 26 साल की बहुत ही खूबसूरत और जवान हो गई है। अगर आप इस लड़की को देखेंगे तो बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे।
चाइल्ड एक्टर के तौर पर किया काम
इस फिल्म में चाइल्ड एक्टर्स के तौर पर जो लड़की काम कर रही है। वह एक्ट्रेस एंजेलिना इदनानी है। इस फिल्म के अलावा एंजलीना ने "तारा रम पम" फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार भी निभाया था। इस फिल्म के बाद में तारा रम पम फिल्म में भी फैंस ने इस पर बहुत प्यार लुटाया था। आज के समय में यह खूबसूरत एक्ट्रेस बहुत ही स्टाइलिश एक्टर हो गई है। अगर आप इनको देखने लगेंगे तो शायद पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा। आइए बिना देरी के जानते हैं आखिर क्या खास है इस हीरोइन में और अब क्या करती है ये।
पहले जितनी आज भी क्यूट है एंजलीना
एंजलीना सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहती है। एंजलीना का जन्म 30 अक्टूबर 1997 को हुआ था इन्होंने अपने जन्म के बाद में पहली फिल्म 2006 में आई फिल्म हेरा फेरी के अंदर काम किया। उसके बाद 2007 में तारा रम पम फिल्म में काम किया था।इस फिल्म में एंजलीना ने सैफ अली खान रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाया था।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
एंजलीना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अगर बात करें तो यह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है और यह प्रतिदिन नए-नए पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं। अपने इंडियन और वेस्टर्न लुक के लिए हर समय आप इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख सकते हो। इनकी फेल्स इन की हर एक पोस्ट पर फायर और हार्ट इमोजी शेयर करते दिखते हैं। इसके अलावा भी आप एंजलीना की खूबसूरत तस्वीरों को देखेंगे। जिनको यह शेयर करती रहती है। उनको देखकर आप अपना दिल कहीं ना कहीं खो बैठेंगे क्योंकि यह आज और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है।