क्या आप ट्रेन का पूरा कोच बुक करना चाहते है? लगते है इतने रूपए, जाने पूरा प्रक्रिया

ट्रेन एक बहुत ही सरल और उपयुक्त साधन है, जिससे आप आरामदायक और सुविधाजनक सफर कहीं से लेकर कहीं तक भी कर सकते हैं। इसमें आपका किराया भी बहुत कम लगता है। अगर बात करें तो ट्रेन के बाद कोई भी दूसरे ऑप्शन को नहीं सोचता, क्योंकि रेलवे काफी तरह के सुविधा भी प्रदान करती है। जैसे कि आप चाहे तो पूरा ट्रेन का कोच भी बुक करवा सकते हैं।
जैसे कि कहीं आप बारात लेकर जा रहे हैं या फिर किसी धार्मिक यात्रा में अपने ग्रुप के साथ जा रहे हैं, तो आप ट्रेन का पूरा कोच बुक कर सकते हैं। IRCTC के द्वारा ट्रेन का पूरा कोच जरूरत पड़ने पर बुक किया जा सकता है। इसके लिए आपको कितना खर्च देना पड़ेगा, कैसे बुकिंग करें और क्या है नियम? इसके बारे में पूरी जानकारी अपने इस लेख में जानते हैं।
ट्रेन कोच बुक करने के पूरे नियम
अगर आप किसी ग्रुप या खास मौके पर ट्रेन का पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो, IRCTC की तरफ से आपको FTR की सुविधा दी जाती है, जिसके लिए आप www.ftr.irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रेलवे नियमों के अनुसार ट्रेन का पूरा कोच बुक 6 महीने पहले से ही कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ कोच बुक करने के लिए आपको 35 से 30% फ़ीसदी तक का भुगतान करना पड़ता है।
कितना होगा खर्च
अगर आप 18 डिब्बो वाला अपनी सुविधा के अनुसार पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको ₹900000 का भुगतान करना होता है। इसी के साथ-साथ आपको कोच बुक करने के लिए ₹50000 देने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक होल्डिंग स्टेशन के लिए आपको 7 दिन के बाद ₹10000 भी देने होंगे। आपको रेलवे के खाते में एक सुविधा निधि राशि भी रेलवे में जमा करवानी होती है, और यह राशि पुरी यात्रा करने के बाद रेलवे से आपको वापस मिल जाती है।
क्या है बुकिंग का पूरा प्रोसेस
अगर आप पूरा ट्रेन कोच बुक करना चाहते हैं तो, आपको आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। इसके बाद आपको कोच और ट्रेन बुकिंग के ऑप्शन में जाना है, और क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी जैसे की यात्रा की तारीख, दिन और कितने यात्री जा रहे हैं सभी की जानकारी देनी होगी। साथ ही आपको ऑनलाइन पेमेंट भी करना होता है। इसके बाद आपकी बुकिंग आईआरसीटीसी के द्वारा पूरी हो जाती है। आप आसानी से ट्रेन का सफर कर सकते हैं।