फिटकरी से फेशियल हेयर रिमूव करने का आसान सा तरीका क्या आप जानना चाहते हैं

स्पेशल हेयर रिमूव करने के लिए लोग रेजर या फिर वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं लेकिन हम आपको ऐसा असरदार एक नुस्खा बताने वाले हैं इसके इस्तेमाल से आप आसानी से हेयर रिमूव कर सकते हैं क्या आपने फिटकरी के बारे में कभी सुना है फिटकरी एक ऐसी औषधि के रूप में काम करती है जिससे आप अपने आसानी से हेयर रिमूव कर सकते हैं हम यहां आपको बताएंगे कि फिटकरी से बालों को किस तरह से रिमूव किया जाता है उस को रिमूव करने के आसान से स्टेप हम आपको बताने वाले हैं
फिटकरी बाल रिमूव करने का तरीका
आपको फिटकरी पाउडर में गुलाब जल नींबू का रस मिलाकर हल्दी साथ में मिलाने होगी इन सभी चीजों को एक साथ मिक्स करके एक फेस पैक तैयार करना होगा इस पैक को आप बाल रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिटकरी हेयर रिमूव इस्तेमाल
आपको अपने चेहरे पर फिटकरी हेयर रिमूव फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन सर की मदद से साफ करना होगा अब अच्छे से साफ करने के बाद में चेहरे पर आपको इस पेस्ट को लगाना होगा धीरे-धीरे से कुछ समय बाद जवाब का यह टेस्ट सूख जाए तब आपको अपनी स्क्रीन को पानी से साफ कर लेना है या फिर किसी स्पंज की मदद से भी साफ कर सकते हैं इस तरह के प्रयोग करने से आपको देखेंगे कि आपके चेहरे पर जो भी बाल एक्स्ट्रा मौजूद है वह सब रिमूव हो चुके हैं।
फिटकरी हेयर रिमूवर का कितनी बार करें उपयोग
आपको अपने हेयर रिमूव करने के लिए फिटकरी हेयर रिमूव पैक को सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करना होगा तब जाकर आपको फिटकरी एस पैक का फायदा देखने को मिलेगा।
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव है तो उसके लिए आपको फिटकरी यूज़ में नहीं लेनी है यह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है इसीलिए आप एक बार अपनी स्क्रीन का टाइप चेक कर ले उसके बाद ही इसको प्रयोग में लें।
चेहरे पर फिटकरी लगाने का फायदा
चेहरे पर फिटकरी लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसे लगाने से आपके बाल तो रिमूव हो जाते हैं इसके अलावा आपके चेहरे पर मुंहासे भी गायब हो जाते हैं अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल सही से करे।
चेहरे पर फिटकरी का उपयोग आपके चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट की समस्या को भी खत्म करता है इसलिए आप काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए भी उसको लगा सकते हैं।
रखें खास ख्याल
चेहरे पर आपको हेयर रिमूवल पैक लगाने के लिए एक खास बात का ध्यान रखना होगा। जब भी आप इस टाइप का इस्तेमाल करें तो अपनी स्किन को मोश्चुराइज करना ना भूले नहीं तो इस पेज का को लगाने के बाद में आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाएगी।