इन लड़कियों से भूल कर भी मत कर शादी, हो सकती है मुसीबत

ज्योतिषों के अनुसार बताया गया है कि कई बार बाल कम होना या फिर जरूर से ज्यादा बाल होना भले ही वह कहीं के भी बोल हो मुसीबत का कारण बन सकता है। या फिर कई बार भाग्यशाली भी हो सकते हैं। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनके लंबे काले घने बाल होते हैं और किसी किसी के हल्के और पतले बाल होते हैं। साथ ही किसी के पलकों के बाल काले होते हैं तो किसी के पलको के बहुत विरल होते हैं। इसी तरह पुरुषों में भी अधिक या कम बाल होने के क्या कारण होते हैं आईए जानते हैं।
शरीर में बालों का क्या है सांस्कृतिक महत्व
शरीर पर बाल होना एक बहुत ही नेचुरल है। जिसकी उपस्थित सभी के शरीर में अलग-अलग होती है। कुछ लोगों के ज्यादा बाल होते हैं तो कुछ लोगों के कम बाल होते हैं। अनुवांशिक और हार्मोनल तौर पर यह निर्धारित किया जाता है कि किसके कितने बाल होंगे। लेकिन हमारी संस्कृतियों में इसको अलग-अलग महत्व दिखा दिया गया है। कई मान्यताओं और मिथको का भी इसके चलते विकास हुआ है।
महिलाओं और उनके बाल
अगर किसी महिला के अपेक्षा से कम बाल होते हैं तो संस्कृत दण्डो के अनुसार उनका भाग्य कम चमकता है। यानी कई मान्यताओं और मित्र को ने इसका जन्म दिया है कि शरीर पर बालों का काम होना एक दुर्भाग्यता को दर्शाता है। तो इस प्रकार की लड़की से शादी करना यानी आपके दुर्भाग्य को बुलवा देना भी हो सकता है।
कुछ महिलाओं के हाथों पर जरूर से ज्यादा बाल होना
बहुत सी ऐसी महिलाएं होती है जिनके हाथों पर बहुत ज्यादा माल बाल होते हैं, ऐसी महिलाओं को सांस्कृतिक तौर पर चिड़चिड़ा और झगड़े में शामिल होते देखे जाने की संभावना होती है। इन महिलाओं से शादी करना यानी आपका जीवन चुनौतियों से भरा हुआ हो सकता है। ऐसे अधिक बाल वाले व्यक्तियों को सामाजिक कलंक और गलत धारणाओं को जन्म देना भी कह सकते हैं। यह जानना जरूरी है कि यह मानता जो समाज में फैलाई गई है, वैज्ञानिक तौर पर मानी भी गई है या नहीं।