Tata Nexon EV : मार्केट में लांच हुई 465 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV कार, दूसरे गाड़ी को भी चार्ज करते है

New Tata Nexon.ev Launch: अगर आप लोग भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।क्योकि टाटा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया कर दिया हैl Tata की यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। क्योकि इसमे कंपनी नें जबरदस्त एडवांस फीचर्स भी दिए है, और इसके मैकेनिकल अपडेट भी किए है। इस कार मे सबसे अच्छी बात है यही है की कंपनी नें इसमे सबसे अच्छी रेंज 465 Km की दी हैl
New Tata Nexon.
Tata motors कंपनी ने नई Nexon.ev को जबरदस्त नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।इतना ही नहीं इसका लुक और डिजाइन भी बहुत आकर्षक बताया जा रहा हैl इसके साथ ही इस कार मे बेहतर रेंज दी है।
कंपनी ने एक और अपडेट करके Nexon EV का नाम बदलकर अब Nexon.ev रखा है। Nexon. ev का पहले के मॉडेल के मुकाबले अब का New Tata Nexon.ev का टॉप मोडल 40,000 रुपये से महँगा हुआ है। बताया जा रहा है की कंपनी ने इस कार की शुरुवाती किंमत 25 हजार रुपये से बढ़ा दी है।
नई Tata Nexon.ev के फीचर्स
अगर हम नई tata nexon.ev के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे, की अब आप इस SUV कार की बैटरी का इस्तेमाल करके अपने गैजेट्स को भी चार्जिंग कर सकते है, और लाइटिंग को भी चार्ज करने के लिए पावरबैंड की तरह उपयोग कर सकते हैl इतना ही नहीं आप टू-व्हीकल की भी इससे चार्जिंग कर सकेंगे।
New Tata Nexon.ev की रेंज और चार्जिंग
बात करे नई टाटा Nexon.ev के रेंज और चार्जिंग की तो MIDC के मुताबिक MR को एक बार फूल चार्ज करने पर आपको 325km की रेंज देती है,और LR वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 465km की रेंज देती है। बताया जा रहा है की इस कार को DC फास्ट चार्जर से 10% से 100% चार्ज करने के लिए सिर्फ 56 मिनट ही लगते है।
नई Tata Nexon.ev की किंमत
New टाटा nexon. ev की अगर किंमत की बात करे तो इसका जो एंट्री लेवल MR वेरिएंट हैl उसकी प्राइस 14.74 लाख रूपए एक्स शोरूम मे मिलता है,और इसके टॉप स्पेक मॉडेल LR वेरिएंट की किंमत 19.94 लाख रूपए होती है शोरूम मे