Dnyan

Bijli bill: बिजली बिल न भरने पर, बिजली विभाग ने काटी बिजली, खींची घर की फोटो

बिजली विभाग: अभी हाल ही में बिजली विभाग ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान फिर शुरू किया है। जिससे बचने के लिए सभी बकायदार अपने घरों में ताला लगाकर निकल गए हैंl लेकिन उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया हैl और घर की फोटो खींच ली गई हैl
 
 | 
https://dnyan.in/trending/electricity-bill-electricity-department-cuts-electricity/cid12205537.htm

बिजली विभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाकर जिले में 30 बकायेदारों के कनेक्शन को काटा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बकायेदारों पर 10 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया थी। बैकुंठपुर शहरी क्षेत्र में 9 कनेक्शन काटे गए, उन पर 3 लाख 35 हजार 510 रुपए बकाया था। इससे बिजली विभाग ने 66 हजार की रिकवरी की है, लेकिन विभाग को जिले से 33 करोड़ से ज्यादा का बकाया वसूलना है। जिन पर 10 हजार से ज्यादा बकाया है उनकी बिजली काट दी जाएगीl

अभियान शुरू होने की तारीख

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली काटो  अभियान शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गयाl इस अभियान के तहत 30 कनेक्शन काटे गए हैं। पटना में 13 करोड़ व सोनहत क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया हैl जिसे लेकर अभियान शुरू कर दिया गया हैl बिजली कंपनी की टीम बकाया बिल वसूलने के लिए लगातार सख्ती कर रही है। कंपनी ने बड़े बकायेदारों के बाद अब छोटे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी
है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

बिजली बिल के अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 5 हजार रुपए या उससे अधिक होगा, उसका बिजली कनेक्शन काटा दिया जाएगा। उपभोक्ता जब तक बकाया बिल नहीं भरेगा करेगा, बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। कोरिया जिले में तो 18 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। करीब 8 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर अभी भी बिजली बिल पेंडिंग चल रहा है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

बिजली बिल के कौन-कौन से हैं बकाया दार वी विभाग

बिजली विभाग के अनुसार अभी तक कई ऐसे क्षेत्र है जिन पर करोड़ से अधिक बकाया हैl जैसे नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा, पीएचई, राजस्व, पीडब्लूडी, वन विभाग, पशुधन विकास विभाग, पंचायत विभाग BSNL, स्वास्थ्य विभाग आदि 30 से अधिक उपभोक्ता पर 10 करोड़ से अधिक रुपए बकाया हैं।


अभियान रहेगा जारी

जेई केशव चंद्रा ने बताया कि बिजली कनेक्शन काटने का अभियान लगातार चलता रहेगा। इसलिए सभी बकाएदार बिजली का बिल समय से जमा करें। जिससे उनको बिजली कनेक्शन कटने पर कोई दिक्कत नहीं हो। इसलिए बिजली विभाग के कर्मचारी जब किसी के यहां कनेक्शन काटने जाएं तभी उन्हें बिल जमा करा दिया जाए तो उनके घर बिजली बिल नहीं काटा जाएगाl