Dnyan

LPG Price : ख़ुशी से खिले आम लोगो के चेहरे, फिर से कम हुए LPG गैस के दाम

एलपीजी सिलेंडर आज 100 रूपये सस्ता हो गया है इस महीने में LPG सलेंडर की कीमतों में कमी की गयी थी।
 | 
vc

एलपीजी सिलेंडर आज 100 रूपये सस्ता हो गया है इस महीने में LPG सलेंडर की कीमतों में कमी की गयी थी। इंडियन ऑयल की तरफ से आज यानि एक सितम्बर को रसोई LPG गैस की नई दरें की गयी है जिसके मुताबिक दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा। यह दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

आपको बता दे, यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुआ है। जबकि 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर 6 जुलाई की दर से ही मिल रहा है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 

19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई दरें
आज से दिल्ली में 19 किलो का रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, पहले यह कोलकाता में 2095.50 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन 1 सितंबर 1995.50 से यह रुपये में उपलब्ध है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
बेंगलुरू 1055.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लेह 1299
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072 

6 जुलाई से घरेलू LPG की कीमत में बदलाव 
6 जुलाई से घरेलू  एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी LPG सिलेंडर अभी भी उसी कीमत पर मिलेगा। दिल्ली में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये होगी

Telegram Group (Join Now) Join Now