बिना शादी के 'पति' के लिए बैनर लेकर फिरती लड़की घूमी गली-गली, हॅसते दिखे सब लोग

हर किसी की लाइफ में उसके जीवनसाथी का होना बहुत ही आवश्यक होता हैl सभी लोग अपने आने वाले मिस्टर( Mr.)और मिसेज(Miss)का इंतजार करते हैं, और जिन लोगों को आसानी से वह मिल जाते हैं। वह अपनी खुशहाल जिंदगी की शुरुआत कर देते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अपने मिस्टर और मिसेज की खोज करते हुए रह जाते हैं बहुत मन्नतों करने के बाद भी उन्हें अपने लिए कोई मिस्टर या मैसेज नहीं मिल पाते।
कुछ लोग ऐसे भी है जिनको जीवनसाथी को पाने के लिए कई तरीके की ऐप्प का भी का इस्तेमाल करना पड़ता है,जैसे शादी डॉट कॉम, डेटिंग ऐप, आदि का इस्तेमाल करते हैंl डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों को अपने जीवन साथी चुनने में आसानी रहती है, तथा उन्हें उनका जीवनसाथी आसानी से मिल जाते हैं परंतु कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन डेटिंग ऐप को से कोई फायदा नहीं होता तथा इन्हें अपने लिए एक अच्छा जीवन साथी चुनने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उसी प्रकार अधिक उम्र होने के बाद भी अपना जीवन साथी ना मिल पाने के कारण कई लोग अलग- अलग तरह का रास्ता बनाते हैं कोई न कोई जीवन साथी ढूंढने के लिए वह हर एक चीज कर जाते हैं तथा ऐसे ही आज आपको एक ऐसी लड़की के बारे में जानने को मिलेगा जो हम आपको इस पोस्ट में दिखाएंगे, एक ऐसी भी और लड़की के बारे में बताएंगे जो अपने जीवनसाथी को चुनने के लिए सड़कों पर उतर आई।
वायरल हुई लड़की की पोस्ट
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अधिकतर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की अपने हाथ में एक बैनर लिए दिखाई देती है. जो कि अपने लिए एक जीवन साथी के लिए डिमांड करती है तथा अपने लिए पति चाहती है तथा वह लड़की गलियों में घूम -घूम कर अपने पति की तलाश कर रही हैं, जी हां ऐसे भी कई लोग आपको देखने को मिलेंगे जो अन्य प्रकार के अलग-अलग तरीके आजमाकर अपने जीवनसाथी को पाने की चाहत में कुछ भी कर जाते हैं ऐसे ही एक लड़की है जो कि मैनहटन की रहने वाली एक लड़की है जिसका नाम कैरोलिना गीट्स (Karolina Geits) हैं। जो अपने हाथ में एक बैनर लेकर अपने लिए एक हस्बैंड की तलाश कर रही है. कैरोलिना गीट्स (Karolina Geits) का कहना है कि अन्य डेटिंग एप्स पर हम इतनी आसानी से भरोसा नहीं कर सकते जिस प्रकार हम इस तरीके पर भरोसा कर सकते हैं।