KTM 2024 Duke 390 : टॉप स्पीड में देती हैं 56.7 kmph का माइलेज, टेस्टिंग से मिली जानकारी

हाल ही में KTM 2024 Duke 390 को लांच किया गया है आज हम आपको इस बाइक को रियल लाइफ माइलेज और टेस्ट के बारे में जानकारी देने जा रहे है। क्योकि ज्यादातर लोग इस बाइक को तेज स्पीड में चलना ज्यादा पसंद करते है इसलिए इसके माइलेज को टेस्ट किया गया है तो आइए जानते है इस बाइक के माइलेज के बारे में जानते है।
KTM 2024 Duke 390 के फीचर्स
KTM 2024 Duke 390 के फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें आपको 399cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 85,00 RPM पर 45bhp और 6500rpm पर 39nm का टॉर्क, जनरेट करने में सक्षम है। इसके अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही स्लीप एंड एसिस्ट क्लच का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसके साथ ही इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर की है और इसका वजन 157 किलो है और उसकी सीट हाइट है 820nm की है। इसकी जो शोरूम कीमत 3,11,000 है जो कि पहले वाले मॉडल से 13,045 ज्यादा है जो 2023 में लांच हुई थी।
KTM 2024 Duke 390 कितना देती है माइलेज
KTM 2024 Duke 390 का जो माइलेज टेस्टिंग में पता चला है कि यह बाइक 100 की 100 से लेकर 165 के बीच ही टॉप स्पीड में चलाया गया है और जब हमने इसका माइलेज निकला तो इसने 2.5 लीटर का जो पेट्रोल मिल गया वहीं 56.7 किलोमीटर में 22.68 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर आया जो की ऑफ स्पीड का जो RPM है अगर आप इसे एवरेज स्पीड में ऐसे नॉर्मल स्पीड में चलाते हो तो आप आराम से माइलेज 35 या 30 मिलता है। इसके साथ ही हमने इसकी स्पीड देखी कि कितने किलोमीटर तक जाने में कितने सेकंड का वक्त लेती है तो 0 से लेकर 60 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड देता है इसमें 2.50 सेकंड का वक्त लिया और 0 से लेकर 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जाने में 5.57 सेकंड का वक्त लिया और 0 से लेकर 120 तक जाने में 8.11 सेकंड का वक्त लिया और 0 से लेकर 150 तक जाने में 16.43 सेकंड का वक्त लिया।