खुशखबरी ! खुशखबरी! यूपी दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर यहां बसने वाले हैं 3 नए शहर

जैसा कि आप सब जानते हैं जेवर एयरपोर्ट का काम लगभग शुरू हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट का काम जल्दी पूरा होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने भी सख्त निर्देश दे दिए हैं। यूपी और एनसीआर की पूरी तस्वीर बदलने वाला यह देश का पहला एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के साथ-साथ यहां पर 3 नए शहर बनाने की योजना का काम भी चल रहा है।
नए शहर बनाने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। और यह रिपोर्ट तैयार होकर डीपीआर को भी भेज दी गई है। इन तीन नए शहरों में जेवर एयरपोर्ट के सबसे पास और यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे के प्रमुख शहर बसाने की योजना तैयार की गई है। नए शहरों में आवासीय और जोगी किए कमर्शियल और इंस्टिट्यूशन जैसी सभी तरह की टेक्नोलॉजी से भरपूर कनेक्टिविटी मौजूद होने वाली हैं।
टप्पल बाजना शहर
जेवर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर अब टप्पल बाजना शहर में अर्बन सेंटर नाम का एक नया शहर बनाया जाने वाला है। आपको बता दें कि टप्पल अलीगढ़ जिले का एक हिस्सा है। लेकिन यह यमुना एक्सप्रेसवे के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ शहर है। इसी लिए इसको एक नया शहर बनाने की तैयारियां हो गई है। इस शहर की खासियत यह होगी कि यहां पर लॉजिस्टिक और वेयरहाउस बनाने का काम भी होने वाला है।
नया आगरा
तीसरा नया शहर नए आगरा के रूप में स्थापित किया जाएगा। क्योंकि यह भी यमुना एक्सप्रेसवे के बिल्कुल किनारे पर बताया जाने वाला है। इस नए शहर को लगभग 12000 हेक्टेयर भूमि पर बताने की योजना तैयार की गई है। खबरों की अगर मानें तो इस नए शहर आगरा से लेदर इंडस्ट्रीज का पूरा फायदा इसको मिलेगा।
नया आगरा बनाने के लिए पूरी कानूनी और कागदी कार्रवाई बाकी तीन के मुकाबले बहुत जल्दी पूरी होने वाली है। क्योंकि नया आगरा दिल्ली एनसीआर में नहीं आता है। इसीलिए जैसे ही यूपी सरकार से इस को मंजूरी मिलती है तो इसका काम शुरु तुरंत ही हो जाएगा।
नया मथुरा शहर
यमुना अथॉरिटी ने हराया के अंदर नया वृंदावन और मथुरा बनाने की योजना तैयार की है। इसको एक हेरिटेज सिटी बनाया जाएगा। जो कि 9350 हेक्टेयर भूमि में बताया जाने वाला है। यहां पहले चरण में 731 हेक्टेयर की भूमि टूरिस्ट जॉन के लिए 110 हेक्टेयर की भूमि रिवर फ्रंट के लिए विकसित होगी।
प्रोडक्ट रिपोर्ट डीपीआर बनाने के लिए अमेरिका की कंपनी को इसका सलेक्शन दिया है। कंपनी ने ड्राफ्ट रिपोर्ट यमुना अथॉरिटी को भी प्रदान कर दी है। रिपोर्ट में बताया है कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ इस पूरे प्रोजेक्ट में ब्रज की पूरी संस्कृति सभी टूरिस्ट को देखने को मिलेगी। ताकि मथुरा वृंदावन जाकर आने वाले लोग वापस से इस जगह को आकर एक बार जरूर देखें।
यहां रिसोर्ट बजट होटल, वैलनेस सेंटर, एडवेंचर को भी बनाने की प्रक्रिया शामिल की है। ड्राफ्ट रिपोर्ट बनाते समय कंपनी ने वियतनाम और मलेशिया जैसे शहरों का पूरा रिसर्च किया है। तब जाकर रिपोर्ट यमुना अथॉरिटी को दी है इस तरह से नया मथुरा शहर बनाने की योजना तैयार की है।