New RBI rules :बैंक से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, अब लोन की किश्त देर से जमा कराने पर नहीं देना होगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में अपने अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें कई अहम मसलों पर चर्चा की गई. इन्हीं में से एक मुद्दा होम लोन से भी जुड़ा हुआ है. जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.
बढ़ती महंगाई के दौर में आज के समय में एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अपना घर खरीदना या बनाना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में होम लोन एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसके जरिए एक मध्यम वर्गीय परिवार भी अपना नया घर बनाने या खरीदने का सपना पूरा कर सकता है. आजकल बहुत ही आसानी से लोगों को लोन मिल रहा है. बस आपको कुछ जरूरी पेपरवर्क को पूरा करने की आवश्यकता होती है. बाद में इस लोन को EMI के जरिए बैंक को लौटना होता है. लेकिन लोन की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि अगर आपने किश्त चुकाने में देरी कि तो आपको इसके लिए भारी भरकम जुर्माना चुकाना होता है.
आरबीआई की बैठक का मुद्दा
आरबीआई की बैठक में तय किया गया है कि होम लोन की किश्त जमा करने में देरी करने पर अब कस्टमर से अलग तरीके से जुर्माना वसूला जाएगा. हालांकि आरबीआई ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस तरह का जुर्माना लगाएगी. लेकिन यह तो स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में आपको होम लोन से जुड़ी हुए गाइडलाइंस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. फिलहाल इस विषय पर विशेषज्ञों से सलाह मशवरा के बाद आरबीआई द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की जाएंगी.
यह जुर्माना पैनल इंटरेस्ट के हिसाब से होता है और इस वजह से लोग लोन लेने से कतराते हैं. लेकिन आपको जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. संभावना है कि जुर्माने की राशि पैनल इंटरेस्ट के हिसाब से तय न होकर किसी अन्य विधि से तय की जाएगी. जिससे आम जनता पर पड़ने वाले लोन के दबाव से लोगों को राहत मिल सके.