Cheapest flight ticket: दिवाली पर घर जाने वाली के लिए खुशखबरी, फ्लाइट टिकट पर मिला 15% का डिस्काउंट

Cheapest Flight Tickets: रक्षाबंधन के त्योहार से ही हमारे देश में त्योहारों का सीजन start हो जाता हैl आज 19 सितंबर को हमारे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैl उसके बाद दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैंl क्योकि दिवाली के समय ज्यादातर लोग अपने घर जाने के लिए ट्रैवल करते हैl
अगर आप लोग भी कम खर्चे में हवाई सफर का लॉफ्त उठाने के इंतजार में बैठे हैं तो IndiGo का यह दिवाली ऑफर आपके लिए लाया है बहुत बड़ी खुशखबरी, क्योकि भारत की सबसे बड़ी कंपनी IndiGo ने घरेलू उड़ान के लिए मात्र 899 रुपए मे टिकट देने का ऑफर लेकर आई हैl
ऑफर्स (OFFERS) को करें चेक
Festival के टाइम पर सभी फ्लाइट्स (flight) बुकिंग वेबसाइट पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स चलते रहते हैंl ऐसे में कभी भी चेक आउट करने से पहले एक बार ऑफर को जरुर चेक कर ले, और इस बात का भी ध्यान रखें की कहीं आपके पास कोई कूपन या कोड तो नहीं हैl
क्योंकि वेबसाइट अफसर यूजर्स को चेक करती रहती हैl इसलिए बार-बार टिकट की कीमत को चेक करने से यह महंगी भी हो जाती हैl ऐसे में आप एक दो बार चेक करने के बाद incognito mode पर जाकर जरूर चेक कर ले, इससे आपको सस्ते टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती हैl
इंडिगो (IndiGo) ने दी खुशखबरी
IndiGo ने Airline के पैसेंजर्स के लिए खास होमकमिंग सेल को लॉन्च किया हैl जिससे इस festival season में लोगो को फ्लाइट टिकट बुक करने पर उन्हें 15 फीसदी तक की छूट मिलेगीl
आखिर कब तक वैलिड है ऑफर
इस ऑफर के तह सीमित सीटों की बुकिंग में छूट मिलेगी, बताया जा रहा है कि IndiGo ने ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 18 सितंबर से शुरू कर दिया हैl और इसके लिए आप 20 सितंबर तक अपनी बुकिंग करा सकते हैंl इतना ही नहीं पैसेंजर्स 25 सितंबर, 2023 से लेकर 31 मार्च, 2024 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैंl इसलिए आप बुकिंग और ऑफर संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए एक बार indiGo की वेबसाइट (website) पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर लेl