शराबियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब जी-भरकर शराब पिए, नशे में लत व्यक्ति को घर पहुंचाएंगे सरकार

शराब पीने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, जो लोग शराब पीते है,और शराब को ही अपना जीवन समझते हैंl उन लोगों के लिए सरकार ने एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है l जो लोग ज्यादा शराब पीकर बाहर रोड पर पड़े रहते हैं,सरकार ने उन लोगों को घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है l ज्यादा शराब पीने वालों के लिए इटली कि सरकार ने एक योजना बनाई हैl और इटली की सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना से शराब पीने वाले सभी लोग हुए बहुत खुश l क्या आप लोग भी जानते हैं इस योजना के बारे में अगर नहीं तो आईए जानते हैं क्या है,योजना
इटली की सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना में अगर कोई व्यक्ति नशे में धुत होता है, तो उसको टैक्सी फ्री में उसके घर पहुंच कर आएगी l इस योजना को सबसे पहले क्लबो में लागू किया गया हैl इसके लिए सरकार ने एक विशेष केब भी तैयार करवाई है l इस केब के लोगों का मेन उद्देश्य सावधानीपूर्वक शराब से धुत्त लोगों को उनके घर छोड़ने का है l और यह सेवा सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त दी गई है l
इटली के लोगों के लिए सेवा सितंबर तक लागू रहेगी l
इस योजना में शामिल लोगों का अल्कोहल का परीक्षण भी किया जाएगा l अगर कोई व्यक्ति नशे में धुत्त क्लब से निकलता है l और उस नशे में धुत व्यक्ति के परीक्षण परिणाम कानूनी सीमा से अधिक होंगे तो उसे व्यक्ति को सावधानीपूर्वक टैक्सी से उसके घर छोड़ा जाएगाl lऔर उस टैक्सी के पैसे परिवहन मंत्रालय द्वारा दिए जाएंगे l
रात के समय ज्यादा शराब पीने वालों के लिए सरकार के टैक्सिया मुफ्त रखी l जो उन्हें सावधानी पूर्वक घर छोड़कर आयेगी l इटली के अधिकारियों ने एक प्लेटफार्म लिखा नशे में धुत चलाना गाड़ी चलाना इटली के कानून के खिलाफ है l लेकिन ऐसी कई कारण और परिस्थितियों सामने आई जिसमें लोग नशे में गाड़ी चला रहे थेl इसलिए इटली की सरकार ने नशे में धुत लोगों के लिए फ्री टैक्सी योजना बनाई l
इटली के लोगों पर सख्त जुर्माना होने पर भी इटली में धुत होकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा था l इसलिए अब वहां की सरकार ने मुफ्त टैक्सी की योजना बनाई जो शराब से धुत लोगों को उनके घर तक छोड़ कर आएगी lजिससे की वहां के हालात सुधर सके l और जो दुर्घटना होती है उन पर नियंत्रण पाया जा सके l