क्या आपने कभी चिलबिल का पेड देखा है? बचपन में देखे गए इस पौधे के अनेक नाम और इसके अनेक फायदे

चिलबिल का पेड़ सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन नाम को लेकर कन्फ्यूजन में है। क्योंकि इस पेड़ के कई तरह के नाम है। सभी जगह पर अलग अलग नाम से इस पौधे को जानते हैं। आयुर्वेद के अनुसार चिलबिल के पौधे की पती और कितने की छाल कई बीमारियों में भी फायदा करते हैं। पेट से जुड़े हुए लोगों के लिए भी चिलबिल बहुत ज्यादा फायदेमंद है। गुणो के आधार पर देखा जाए तो यह पौधा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
विशेषज्ञों के अनुसार यह एक अलग ही प्रकार का पौधा है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो एक चिलबिल के पेड़ के अंदर कई तरह के औषधीय गुण अन्य गुणों के भंडार पाए जाते हैं। दरअसल आप सोच भी नहीं सकते इतने औषधीय गुणों का भंडार एक चिलबिल के पौधे में पाया जाता है।
बचपन में आपने जरूर इस पौधे को देखा होग इस पौधे को बचपन में कई नामों से जाना जाता था उन सभी नामों में चिरौल,चिरबिल्व,बंदर वाटी, बंदर पापड़ी जैसे कई नामों से इसको पुकारते हैं। चिलबिल के पौधे को बंदर सबसे ज्यादा खाते है। इस पौधे की छाल गठिया की चिकित्सा में देखभाल करने में फायदेमंद होती हैं।
चिलबिल के पौधे के फायदे
चिलबिल के पेड़ में औषधीय गुणों के भंडार है मुख्य रूप से यह पेट से संबंधित कई तरह की बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद है चिलबिल का पेड़ दाद खाज और जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
पेट फूलने की समस्या
कई बार देखा गया है कि हम खराब खाने पीने की वजह से पाचन तंत्र पर इसका सीधा असर पड़ता है यानी कि हमारा पेट खराब हो जाता है ऐसे में आप चिलबिल के अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे आपके पेट फूलने की समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा इसके अलावा आपको पेट दर्द की समस्या पर भी आराम मिलेगा।
कब्ज से राहत दिलाए
कब्ज की समस्या आजकल एक सामान्य समस्या हो गई है ऐसे में आप चिलबिल का प्रयोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आप शंखिनी फूहर निठो दंती चिलबिल इन सभी की पत्तियों को एक साथ किसके सब्जी बना कर खाएं इससे आपकी कब्ज दूर होगी। इसके अलावा आप चिलबिल के तने की छाल बनाकर उसका काढ़ा बना ले और उसको पीने से भी आपकी कब्ज दूर हो जफायदा
उल्टी रोकने में फायदा
उल्टी रोकने के लिए आप 8 से 10 चिलबिल की पत्तियों को मिश्री के साथ खा ले तो आपको तुरंत उल्टी आने में राहत मिलेगी यानी कि आपको उल्टी नहीं आएगी।
बवासीर के लिए
अगर किसी व्यक्ति को खूनी बवासीर है तो उसके लिए तीन से चार चिलबिल के बीज को पीसकर आप नियमित रूप से पानी के साथ इसका सेवन करते हैं तो खूनी बवासीर में आराम मिलेगा।
जोड़ों के दर्द में आराम दिलाएं
बढ़ती हुई उम्र के साथ में जोड़ों का दर्द और सूजन आना बहुत साधारण की बात है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप किलबिल के पत्तों को पीसकर लेप करते हैं तो इससे आपको जोड़ों के दर्द की समस्या से आराम मिलेगा साथ में आपको सूजन से भी राहत मिलेगी