मात्र 10 हजार की कीमत में आज यही घर लाए हीरो का यह इलेक्ट्रिक, 85 किमी रेंज के साथ में मिल रहे है पावरफुल फीचर्स

जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे यही उनके पास में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद है आज हीरो इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में टॉप पर शामिल है आज से एक साल पहले यह कम्पनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा करती थी लेकिन समय के साथ साथ ओला, ऐथर, टीवीएस, एम्पियर, बजाज, ओकिनावा समेत अन्य कंपनियों के आने से इसकी बिक्री में कमी आ गयी है ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक में कमी आ गयी है। वर्तमान समय में हीरो इलेक्ट्रिक के कई अच्छे स्कूटर हैं, जिनमें आट्रिया एलएक्स और फ्लैश एलएक्स भी है। आज हम आपको इन दोनों मॉडल की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं। महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट में आज ही घर ला सकते है तो आइए जानते है इसके बारे में जानते है।
हीरो इलेक्ट्रिक की ईएमआई डिटेल्स
हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया एलएक्स की एक्स शोरूम प्राइस 77,690 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 85 km तक की है और टॉप स्पीड 25 kmph तक की है। यदि आप हीरो इलेक्ट्रिक के इस वेरिएंट को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो आपको 67,690 रुपय लोन मिलेगा। यह लोन की अवधि 2 साल तक और ब्याज दर 9 % तक रहता है तो फिर आपको अगले 24 महीनों तक 3,092 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होते है।
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्स
आपको बता दे, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स की एक्स शोरूम प्राइस 59,640 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। वहीं यदि आप इसे आप अगर 10,000 रुपये डाउनपेमेंट के बाद तो आपको 49,640 रुपये लोन मिलेगा। वहीं लोन की अवधि 2 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है इसके बाद में आपको हर महीने 2,268 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।