Dnyan

दिल्ली मुंबई के होटल हुए फेल, देश के इन शहरों में है सबसे बेहतरीन होटल, एक रात के किराये में मिलेगी अनेको सुविधा

आप लोगो ने अक्सर फाइव स्टार (five star) होटल के बारे में सुना होगा,जैसे ताज, ओबेराय, रामबाग, समेत कई hotel के नाम शामिल हैl
 | 
Hotels

हर व्यक्ति का सपना होता है बड़े-बड़े शहरों में घूमना और लग्जरीज होटल में रुकना,लेकिन देश के इन नामचीन और महंगे होटल में ठहरने से पहले लखपति व्यक्ति भी सोचता है तो समझ लीजिये इनका किराया कितना हो सकता हैl

India's Most Expensive Hotels

आप लोगो ने अक्सर फाइव स्टार (five star) होटल के बारे में सुना होगा,जैसे ताज, ओबेराय, रामबाग, समेत कई hotel के नाम शामिल हैl लेकिन क्या आप सोच सकते है की इन होटल में एक दिन या एक रात को रुकने का किराया कितना हो सकता हैl आप भी सोचेंगे ज्यादा से ज्यादा 25,000 से लेकर 50,000 रुपये होगाl लेकिन, आपका यह अंदाजा बिलकुल गलत हैl

आपको बता दे की देश के इन नाम चीन Hotels में ठहरना हर किसी के बसकी बात नहीं होती है लखपति और करोड़पति व्यक्ति भी यहां ठहरने से पहले कई बार सोचते है, आइये हम आपको बताते हैं की भारत के उन सबसे महंगे होटल्स के बारे में जिनमें एक दिन ठहरने का किराया इतना ज्यादा होता है कि आप इतने पैसे में तो किसी बड़े शहर में घर भी खरीद सकते हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 जयपुर का लग्जरीज रामबाग प्लेस होटल 

आपको बता दे की रामबाग पैलेस, जयपुर में स्थित  भारत के सबसे महंगे होटल की लिस्ट में सबसे टॉप पर आता हैl यहां ठहरना मतलब राजशाही जीवन का आनंद लेने जैसा ही हैl यह होटल 47 एकड़ जमीन में बना हुआ है, इतना ही नहीं इस होटल को दुनिया के सबसे अच्छा होटल का खिताब भी मिल चुका हैl इस आलीशान होटल में एक रात रुकने का किराया 25000 से 400000 तक हैl जिसमें आपको अनेकों सुविधा दी जाती हैl

Telegram Group (Join Now) Join Now

 आगरा का ओबेरॉय अमर विलास होटल 

आगरा शहर मे मौजूद ये आलीशान होटल ताजमहल से लगभग 600 मीटर की दूरी पर मौजूद है। इस होटल की सबसे रोमांटिक बात तो ये है कि ओबेरॉय अमरविलास होटल से आप ताजमहल का  दीदार भी आसानी se कर सकते हैं। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की जिस होटल से ताज महल दिखता हो, उस होटल का एक रात का किराया कितना हो सकता हैl तो आपकी  जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस होटल में 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार से मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक हैl