Dnyan

हिना खान ने स्टाइलिश ड्रेस पहनकर करवाया फोटो शूट …! Pics देखकर यूजर बोले 'बवाल लग रही है'?

 | 
हिना खान ने स्टाइलिश ड्रेस पहनकर करवाया फोटो शूट …! Pics देखकर यूजर बोले 'बवाल लग रही है'?

टीवी के सुपरस्टार हिना खान ने अभी हाल ही में अपना एक लेटेस्ट फोटो शूट करवाया है। उन्होंने जैसे ही फोटो शूट करवाया और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की तो वह बहुत तेजी से वायरल हो गई उन सभी पिक को देखकर उनके फैंस उन पर दिल हार बैठे हैं।

हिना खान ने अपने दमदार  एक्टिंग और खुद के हुस्न के जलवे की वजह से लाखों फैंस को दीवाना बना दिया है। हिना को चाहने वालों की संख्या लाखों लोगों में है। हिना खान की इस तरह की आदत लोगों को दीवाना बना कर रखते हैं और वह जानती भी है कि उन लोगों को कैसे आपकी तरफ आकर्षित करना है।

हिना खान की पर्दे पर दमदार एक्टिंग और उनके हुस्न के जलवे जिसके दम पर वह लोगों को दीवाना बनाना बहुत अच्छे से जानती है एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हिना खान के फोटोस वायरल हो रहे हैं अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट शेयर की है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

हिना खान ने इन फोटोस में डीप नेक वाली नेवी ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को पहना हुआ है इसके साथ उन्होंने हाई हील्स से अपनी ड्रेस को स्टाइल किया है।

इनके सॉफ्ट करली हेयर जो कि ओपन है वहीं के लुक को पूरा कंप्लीट कर रहे हैं अगर उनके मेकअप की बात करें तो इन्होंने अपना मेकअप बिल्कुल न्यूड रखा है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

वैसे तो हिना खान बहुत ही स्टनिंग लगती है लेकिन वह इस तरह के कातिलाना पोज जिसको देखकर शायद हर कोई दीवाना बन जाए और ऐसा हो भी रहा है जैसे ही इन फोटोस को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उनके फैंस दीवाने हो गए।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद में एक यूजर ने कहा कि क्या बवाल लग रही है

हिना खान को आखिरी बार शॉर्ट फिल्म कंट्री ऑफ द ब्लाइंड मैं देखा गया था उसके बाद वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखी गई। हिना खान ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से बटोरी थी उसके बाद में वह kasotizindgiki2 के अंदर नेगेटिव किरदार भी निभा चुकी थी।