Dnyan

अँधेरी रात को दिन जैसा उजाला कर देगा ये 10 रुपए की बल्ब, मार्केट में यहाँ से खरीदे

आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार अब देश के ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर LED bulb बांट रही हैl प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के तहत प्रत्येक परिवार को कम से कम 3 से 5 LED Bulb मात्र 10 रुपये की दर से दिए जा रहे हैंl
 | 
LED bulb

आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार अब देश के ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर LED bulb बांट रही हैl प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के तहत प्रत्येक परिवार को कम से कम 3 से 5 LED Bulb मात्र 10 रुपये की दर से दिए जा रहे हैंl अब ग्रामीण इलाके का कोई भी परिवार सिर्फ 50 रुपये में ही पांच LED Bulb खरीद सकता हैl जैसा कि आप सभी जानते हैं की बाजार में एक LED बल्ब की कीमत कम से कम 100 रुपये होती है,ऐसे में आप 5 बल्ब खरीदकर करीब 450 रुपये की बचत आसानी से कर सकते हैंl
 
अब आप भी मात्र 10 रु में LED बल्ब दे रही सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, और अपने घर को सफ़ेद रोशनी वाले बल्ब से जगमगा सकते हैl अगर आप भी Free LED Bulb का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं किस प्रकार आप सरकार द्वारा बांटे जा रहे LED Bulb का लाभ उठा सकते हैंl

सरकार इस योजना के द्वारा देश के हर घर को सफेद रोशनी से रोशन करना चाहती हैI इसलिए LED Bulb बांटे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग सस्ते और पीले बल्ब का उपयोग करते हैं, जिससे बिजली की अधिक खपत होती हैं, इतना ही नहीं वह सफेद की बजाय पीली रोशनी देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत अब हर घर में सफेद बल्ब लगाए जाएंगे आईये जानते हैं पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

योजना का लाभ उठाया राज्यों के इन लोगों ने

सरकार द्वारा शुरू की गई इस 10 रुपये वाले बल्ब योजना का फायदा कुछ राज्यों के लोग ही उठा रहे हैंl जिसमें बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,और तेलंगाना आदि राज्य शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन राज्यों के लोगों को CISL के माध्यम से CAMP लगाकर ये BULB बांटे जा रहे हैं. अगर यह योजना यहां सफल रही तो इस योजना को पूरे देश में भी लागू कर दिया जाएगा l

Telegram Group (Join Now) Join Now

बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में इस योजना को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा हैl क्योकि पिछले साल ही गांवों में LED Bulb बांटने की शुरुआत की गई थी बिजली की बचत करने के लिए ही सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया था l