दिल्ली के इस इलाके का नाम कैसे पड़ा करोल बाग..! जबकि यहां पर कोई बाग भी नहीं है? जानिए क्या है कहानी

भारत की राजधानी दिल्ली है इसके बारे में तो आप सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं देश की राजधानी होने की की वजह से यहां बहुत ही खास और प्राचीन जगह है जो कि पर्यटक को के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । प्रतिदिन यहां पर हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और यहां के मार्केट शॉपिंग के लिए बहुत फेमस है लोग दिल्ली के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोग यहां से शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां के मार्केट की एक अलग ही पहचान है आपने शॉपिंग के मामले में करोल बाग का नाम सुना होगा करोल बाग का नाम सुनकर मन में ऐसे ख्याल आते हैं कि आखिर करोल बाग में कितने बाग हैं या फिर का नाम क्यों रखा गया।
करोल बाग मुख्य रूप से सस्ते और कीमती सामानों के लिए बहुत हिम्मत है करोल बाग में आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं आप अगर दिल्ली के निवासी है या दिल्ली के आसपास कहीं रहते हैं तो करो आपको जरूर गए होंगे करोल बाग के नाम को लेकर बड़ा कंफ्यूजन रहता होगा यह आपका ही सवाल नहीं बल्कि हर किसी व्यक्ति का सवाल है आखिर करोल बाग में कोई भाग नहीं है फिर भी इसका नाम करोल बाग की क्यों पडा? अगर आप नहीं जानते हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि आखिर करोल बाग का नाम ऐसा क्यों रखा गया? इसकी क्या कहानी है आइए जानते है।
करोल बाग नाम ही क्यो
करोल बाग नाम के पीछे कई तरह की कहानियां सुनने को मिलती है वैसे आपने बहुत चर्चित वेबसाइट कोरा के बारे में तो सुना ही होगा वहां पर करोल बाग के नाम के बारे में काफी गहरी जानकारी मिली है उसमे बताया है कि करोल बाग का नाम लाला करोल बाग के नाम के एक बिजनेसमैन के नाम पर पड़ा है। इस बिजनेसमैन ने बीसवीं शताब्दी में करोल बाग में हराने के लिए कदम रखे थे क्योंकि वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे इसी वजह से उनका बहुत अच्छा खासा नाम भी था लाला करोल ने अपनी प्रॉपर्टी का एक बहुत बड़ा हिस्सा देश के हित के लिए सरकार को दान में दे दिया था जिससे कि इस इलाके में बड़े स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटल जैसी सार्वजनिक सुविधाओं का निर्माण हो सके।
करोल बाग नाम उन्हीं के नाम पर पड़ा है क्योंकि उन्होंने करोल बाग में बहुत बड़ा हिस्सा सार्वजनिक रूप से दान कर दिया था उन्हीं के नाम की वजह से इसका नाम करोलबाग पड़ गया दूसरा इस जगह का नाम बाग इसलिए पड़ा क्योंकि यह पूरा इलाका हरा भरा पेड़ पौधे से भरा हुआ था और यहां पर चारों तरफ झाड़ियां थी इसके अलावा यह एक चट्टानी क्षेत्र था इसलिए इसको करोल बाग नाम दे दिया गया।
करोल बाग का अर्थ
करोल बाग के अर्थ के पीछे का एक रहस्य बना हुआ है। करोलबाग उर्दू शब्द से लिया गया है। उर्दू में करोल का मतलब 'हरी मिर्च की तरह घुमावदार बाग बगीचा' इसीलिए इस जगह का नाम हर्बल उद्यानों की वजह से करोल बाग की पड़ गया था। वैसे मान्यता से भी है कि करोल बाग नाम एक ऐतिहासिक बाग के नाम से जाना गया था। क्योंकि मुगलों के राजा अकबर की रानी जोधा बाई के नाम पर इसको रखा गया। इसीलिए इसको जोधा बाई का बाग भी कहा जाता है।
करोल बाग है दिल्ली का बड़ा बाजार
करोल बाग दिल्ली का सबसे बड़ा शॉपिंग बाजार है। यह सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और सबसे व्यस्त रहने वाला मार्केट है। करोल बाग मार्केट में बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने के लिए जाते हैं। अगर आप भी शॉपिंग करने वाले हैं। आपको शॉपिंग करना पसंद है तो आप करोल बाग जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको उचित रेट में सही सा माल मिल जाएगा। आप यहां पर कपड़े जूते घर सजाने के सभी सामान डेकोरेशन का सामान फूलदान किताबें और सबसे बड़ी बात यहां पर इलेक्ट्रॉनिक का पूरा सामान आप आसानी से खरीद सकते हैं।
डिजाइनर लहंगा से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदे
करोल बाग में आप शादी विवाह के लिए डिजाइनर लहंगो के साथ-साथ दूल्हों के भी शेरवानी ड्रेस खरीद सकते हैं। आप करोल बाग में अगर शादी की शॉपिंग कर रहे हैं तो यहां पर आपको शादी की शॉपिंग के लिए एक से बढ़कर एक दुकान में मिल जाएंगे जिससे कि आप अपने कपड़ों की शॉपिंग आसानी से कम से कम दामों में कर सकते हैं । इसके अलावा यहां पर अच्छे अच्छे डिजाइनर कपड़ों के लिए बुटीक सूट भी मौजूद है आप यहां पर एक से एक महंगे ब्रांड के कपड़े भी खरीद सकते हैं अब यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह की शॉपिंग करना चाहते हैं इसके अलावा आप करोल बाग के स्ट्रीट सोना कुंदन और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत कम कीमत पर ले सकते हैं अगर यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी के दाम की बात की जाए तो आपको ₹20 से इस ज्वेलरी की शुरुआत हो जाएगी जो कि आप हजारों में भी खरीद सकते हैं कुल मिलाकर देखा जाए तो करोल बाग शॉपिंग के मामले में बहुत ही बेहतरीन जगह है जहां आप मनचाही शॉपिंग हर तरह की कर सकते हैं आपको एक ही जगह पर हर तरह के कपड़ों से लेकर घर के सामान सभी चीजें यहां मिल जाएंगे।
कैसे जाएं करोल बाग
अगर आपको करोल बाग जाना चाहते हैं तो वहां दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन मेट्रो से पहुंच सकते हैं क्योंकि दिल्ली में सफर करने के लिए मेट्रो बेस्ट ऑप्शन होता है। इसके अलावा आप बस से भी सफर कर सकते हैं। आप अगर पुरानी किताबों के शौकीन हैं तो वहां आप आर्य समाज रोड पर सब तरह की किताबों को खरीद सकते हैं। करोल बाग अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।