बेलपत्र का पौधा घर पर कैसे लगाते हैं!,जाने क्या है विधि?

बेलपत्र का पौधा घर में लगाने का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिल्व पत्र का पौधा घर में लगाना शुभ होता है। लेकिन इसको जब बड़ा होने लग जाए तो कुछ ऐसे स्थान पर रोपित कर दें। जहां पर भगवान के बेलपत्र चढ़ाने में काम आ सके पौधा बड़ा होने पर ऐसे स्थान पर भी लगा सकते हैं।
जहां पर लोग बैठकर इसके छांव में थोड़ा सुख अनुभव कर सके। इसके अलावा बेलपत्र का पौधा बड़ा होने के बाद में इसके नीचे पूजा पाठ करने का भी बहुत विशेष महत्व बताया गया है। सबसे ज्यादा बेलपत्र का पौधा भगवान शिव को अति प्रिय है इसी वजह से धार्मिक मान्यताओं के आधार पर उन लोग घर पर बेलपत्र का पौधा लगाते हैं।
अगर आप बेलपत्र का पौधा घर में लगाना चाहते हैं या फिर पहली बार घर में इस पौधे को लगा रहे हैं तो आपको इस पौधे को लगाने के कुछ नियम विधि जाननी चाहिए क्योंकि बेलपत्र का पौधा आसानी से लगाया नहीं जा सकता है आइए जानते हैं आखिर बेलपत्र का पौधा घर पर कैसे लगाते हैं।
बेलपत्र का पौधा घर पर लगाने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे उचित स्थान का चुनाव करना होगा जहां पर उसको पर्याप्त मात्रा में धूप भी मिल सके और उसकी प्रतिदिन देखभाल भी की जा सके इसके लिए सबसे पहले बेलपत्र का पौधा लगाने के लिए आपको सही जगह का चुनाव करना होगा।
दूसरी चीज बेलपत्र का पौधा लगाने के लिए मिट्टी की आती है आप बेल पत्री के पौधे के लिए कौन सी मिट्टी का उपयोग कर रहे हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण टिप्स होता है बेलपत्र का पौधा लगाने के लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी और थोड़ी नरम मिट्टी का प्रयोग करना होगा तभी जाकर बेलपत्र का पौधा सही ढंग से लग पाएगा इसके अलावा आपको नियमित इसमें खाद भी देनी होगी।
बेलपत्र के बीज लगाने के बाद या फिर पौधा ही लगा रहे हैं तो आपको सूर्य की रोशनी का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इस पौधे को भी सूर्य की रोशनी मिलना बहुत जरूरी है।
बेलपत्र का पेड़ किसी दूसरे पौधे के साथ में नहीं रखना चाहिए थोड़ी दूरी बनाकर इस पौधे को लगाएं इसके अलावा आप बेलपत्र के पौधे की नियमित रूप से कटाई करते रहें ताकि इसको सही ग्रोथ मिल सके।
समय-समय पर बेलपत्र के पौधे में आप बेगेस्ट खाद या घर पर बनाई हुई कंपोस्ट खाद डाल सकते हैं जो पौधे को भरने में मदद करेगी इसके अलावा आप पौधे में जरूरत के अनुसार पानी भी समय-समय पर डाले। आपके बेलपत्र के पौधे में अगर कोई सूखा पत्ता आ गया तो उसको तुरंत ही डाली से निकाल दे।