Dnyan

कैसे शुरू करें बिस्कुट बनाने का बिजनेस, होगी मोटी कमाई ! जानिये - मैन्युफैक्चरिंग की पूरी विधि

 | 
कैसे शुरू करें बिस्कुट बनाने का बिजनेस, होगी मोटी कमाई ! जानिये - मैन्युफैक्चरिंग की पूरी विधि

बिस्कुट को भारत मे बहुत ज्यादा खाने के लिए पसंद किया जाता है। जिसे छोटो से लेकर बड़ों तक सभी खाना पसंद करते है। अगर किसी के घर पर कोई भी मेहमान आ जाए तो दूसरे आइटम के साथ बिस्किट जरूर रखे होते है।

कैसे शुरू करें बिस्कुट बनाने का बिजनेस, होगी मोटी कमाई ! जानिये - मैन्युफैक्चरिंग की पूरी विधि

बिस्कुट की डिमांड सदाबहार चलती रहती है , इसलिए यह बिज़नेस कभी कम नही होने वाला है और इसके अन्दर थोड़े से पैसे लगाकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है .

ऐसे मे अगर आप किसी बिजनेस की तलाश मे है तो बिस्किट बनाने के बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा बजट होना जरूरी है तभी आप इसे शुरू कर सकते है।

सरकार देगी लोन

इस बिजनेस के लिए जो भी पैसा लगेगा वह आप सरकार की मुद्रा योजना यानी कि माइक्रो यूनिट एंड डेवलपमेंट फाइनेंस एजेंसी से लोन ले सकते हैं .

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

बिस्कुट प्लांट कैसे लगाएं ?

बिस्कुट प्लांट बैठाने के लिए आपको कम से कम ₹400000 की आवश्यकता होगी . अगर इन ₹400000 रुपयों में आपके पास ₹50000 है तो बाकी का पैसा सरकार आपको मुद्रा योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए देगी और टर्म एंड कंडीशन लोन के रूप में ₹200000 देगी .

बिस्कुट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

Telegram Group (Join Now) Join Now
  1. गेहूं का आटा (Wheat Flour)
  2. चीनी (Sugar)
  3. वनस्पति तेल (Oil)
  4. ग्लूकोज (Glucose)
  5. दूध पाउडर (Milk Powder)
  6. नमक (Salt)
  7. बेकिंग पाउडर (Baking Powder)
  8. कुछ खाद्य केमिकल्स (Food Chemical)

बिस्कुट बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी

बिस्कुट बनाने में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल खरीदने के बाद अब इनसे बिस्किट तैयार करने के लिए आपको अलग अलग प्रकार कि पाँच मशीनों की जरूरत होती है।

  1. मिक्सर (मिक्स करने वाली मशीन)
  2. ड्रॉपिंग मशीन (बिस्कुट को आकार देने वाली मशीन)
  3. बेकिंग ओवन मशीन (पकाने और बेक करने वाली मशीन)
  4. पैकिंग मशीन (पैक करने की मशीन)

बिस्कुट के बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है ?

अगर आप महीने के 500 किलो बिस्कुट बनाते हैं , यदि 1 किलो बिस्कुट बनाने में ₹115 किलो की लागत आती है इसी बिस्कुट को मार्केट में ₹130 किलो बेचकर लगभग 45 ₹50000 घर बैठे कमा सकते हैं .