Dnyan

विक्की कौशल का जीवन परिचय! Vicky kaushal biography in Hindi

 | 
विक्की कौशल का जीवन परिचय! Vicky kaushal biography in Hindi

 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मैं चमकते हुए सितारों में एक नाम विक्की कौशल का भी है l जिन्होंने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैl अपने अभिनय से विक्की कौशल ने लोगों को अपना फैन बना लिया है l विक्की कौशल अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैंl वह फिल्म जगत के उभरते सितारों में से एक हैl पिछले कुछ सालों में ही विक्की कौशल ने बॉलीवुड मैं एक के बाद एक हिट फिल्में दी है l

 2012 में आई फिल्म "लव शव ते खुराना"से विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था l इस फिल्म में उन्होंने ओमी के बचपन का किरदार निभाया थाl

 विकी कौशल का प्रारंभिक जीवन

  •  विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई के एक चौल मैं हुआ थालिए
  •  विक्की कौशल के पिताजी का नाम श्याम कौशल जो कि एक फिल्म निर्देशक हैl
  •  विक्की कौशल की माता का नाम वीणा कौशल है जो कि एक ग्रहणी है।
  •  विक्की कौशल के भाई का नाम सनी कौशल हैl सनी कौशल भी एक निर्देशक हैं l

 विकी कौशल का परिवार

नाम  विकी कौशल 
जन्म  16 मई 1988 
माता पिता  श्याम कौशल वीणा कौशल 
पेशा अभिनेता
भाई बहन सनी कौशल
शिक्षा  ग्रेजुएशन 

विकी कौशल की शिक्षा

मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल से पर विक्की कौशल ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थीl विकी कौशल बचपन से ही पढ़ने और क्रिकेट देखने का शौक थाl और उन्हें फिल्में देखना भी काफी पसंद था l बचपन से ही विक्की कौशल का मन बॉलीवुड में अभिनेता बनने का थाl हालांकि विक्की के पिता शाम कौशल चाहते थे कि विक्की पढ़ लिख कर सिक्योर जॉब करें इसी कारण विक्की ने आगे की पढ़ाई राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग में पूरी की।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 विक्की कौशल का करियर

 विक्की कौशल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में आई फिल्म "मसान" में काम कियाl इस फिल्म में विक्की ने एक बनारसी लड़के का रोल किया थाl उनकी  यह फिल्म कांन्स फिल्म फेस्टिवल में गयी और दो अवार्ड जीते lइस फिल्म ने विक्की कौशल को को बॉलीवुड में एक पहचान दिलाईl उसके बाद विक्की कौशल ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा

Telegram Group (Join Now) Join Now

 विक्की कौशल को मिले पुरस्कार

 2019 में फिल्म संजू के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए विकी कौशल को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl

 टेलीविजन अवार्ड स्कोपिया होस्ट 

 विक्की कौशल ने कई टेलिविजन अवॉर्ड शो भी पोस्ट की हैl

  •  2018 मैं  25th स्क्रीन अवार्ड को होस्ट किया थाl
  •  2019 में ज़ी सिने अवॉर्ड होस्ट किया थाl
  •  2019 में 64 th फिल्म फेयर अवॉर्ड होस्ट किया थाl