Dnyan

अगर रेलवे टिकट बुक करते समय गलत हो जाए जेंडर और उम्र, तो अपनाए ये तरीका, फिर न होगी दिक्क्त

 | 
अगर रेलवे टिकट बुक करते समय गलत हो जाए जेंडर और उम्र, तो अपनाए ये तरीका, फिर न होगी दिक्क्त

Train ticket rules: How To Change Gender and Age in Railway ticket-आज के समय में सभी व्यक्ति ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं और इसी सफर को और आसान बनाने के लिए वह पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा लेते हैंl जिसमे गलती की संभावनाएं बढ़ जाती हैl

 लेकिन अगर किसी कारणवश टिकट बुक करते टाइम आपका नाम और जेंडर चेंज हो जाता है,तो आपकी टिकट को गलत माना जाएगा l और आप उस टिकट से सफर नहीं कर पाएंगेl

अगर व्यक्ति की रिजर्वेशन टिकट पर उसका नाम और जेंडर गलत हो जाता है तो वह व्यक्ति उस टिकट से यात्रा नहीं कर सकता l आजकल ऑनलाइन टिकट बुक करने के कारण कई तरह की की गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती हैl जैसे टिकट पर नाम चेंज होना, जेंडर का चेंज होना, आदि परेशानी आ जाती है l हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 ट्रेन टिकट मे उम्र और जेंडर करें बदलाव

 अगर किसी व्यक्ति ने टिकट बुक करते समय उसमें अपनी उम्र और जेंडर अगर गलत भर दिए हैं तो उसे बदला नहीं जा सकता l उम्र या जेंडर बदलने का ऑप्शन IRCTC की वेबसाइट पर नहीं ह,और ना ही उसे टिकट काउंटर पर जाकर सही करवाया जा सकता है l टिकट काउंटर पर भी आप नाम और जेंडर को ठीक नहीं करवा सकते हैं l

Telegram Group (Join Now) Join Now

 नाम, जेंडर कैसे बदलें

 अगर किसी कारणवश आपकी टिकट में आपका नाम और जेंडर गलत भर जाता है तो टिकट मास्टर या सीआरएस भी टिकट में हुई गलती को सुधारने से मना कर देते l अगर उस टाइम आपकी जानकारी किसी वीआईपी या किसी बड़े व्यक्ति से निकल अति है तो आपका काम आसानी से संभव हो सकता हैl

 लेकिन अगर आपकी ऐसी किसी भी व्यक्ति से जान पहचान नहीं है,तो तुरंत टिकट लेकर जाइए और टीटी से मिलिए और उन्हें अपनी सही आईडिया दिखाइए और बोलिए यह गलती से नाम और जेंडर चेंज हो गया हैl आमतौर पर देखा गया है कि टीटी इसे मानवीय गलती समझ कर टिकट को वैध कर देते हैं l उसके बाद व्यक्ति आसानी से ट्रेन में सफर कर सकता है l

 टिकट में अपना नाम ट्रांसफर करने के नियम और शर्ते -

अगर आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम अपनी टिकट पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के मुताबिक आपको ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले आपको रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचना होगा l अगर किसी कारणवश आप ट्रेन में सफल नहीं कर रहे हैं तो आप अपनी कंफर्म टिकट पर माता पिता, भाई बहन,बेटा बेटी, पति पत्नी, आदि का नाम ट्रांसफर करवा सकते हैंl