Dnyan

IRCTC वेबसाइट डाउन हो जाने पर, इस तरीके से ऑनलाइन तत्काल टिकट करे बुक, हमेशा होगा कन्फर्म

 | 
IRCTC वेबसाइट डाउन हो जाने पर, इस तरीके से ऑनलाइन तत्काल टिकट करे बुक, हमेशा होगा कन्फर्म

Indian railway ticket booking : आज इस रिपोर्ट में हम सबसे पहले आपको  यह बताने जा रहे हैंl की  आईआरसीटीसी क्या हैl आईआरसीटीसी एक  वेबसाइट है जिसके जरिए हम अपनीऑनलाइन टिकट बुक करते हैंl किसी कारणवश अगर यह बंद हो तो कैसे ट्रेन की टिकट बुक करेंl ऐसे में हमारे पास कई  ऑप्शन होते हैंl टिकट बुक करने के लिए, जैसे आप मोबाइल फोन एप के द्वारा भी घर बैठकर टिकट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप: आज के समय में देखा गया है कि कई मोबाइल एप्लीकेशन आईआरसीटीसी के रूप में ऑप्शन के रूप में सामने आए हैl अगर हम इन एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो हम आसानी से अपने फोन से  टिकट बुक कर सकते हैंl और कहीं भी ट्रेन से आसानी सेआना-जाना कर सकते हैं l हम घर बैठे भी मोबाइल ऐप से  देश के किसी भी कोने में जाने की टिकट को आसानी से बुक करा सकते हैंअगर आईआरसीटीसी किसी कारण डाउन हो तो हम एजेंट के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैंl इसमें एजेंटों का काम यह होता है कि वह पैसे लेकर टिकट बुक करते हैंl अगर किसी कारणवश हमारी टिकट बुक नहीं हैl अबे इन एजेंटों के जरिए टिकट बुक करानी पड़ती है l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 तत्काल ट्रेन बुकिंग 

आज के समय में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैंl देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने का सफर हम ट्रेन से आसानी से कर सकते हैंl और ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के कारण यह सफर और आसान हो जाता हैl ऐसे में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो आपको पहले से ट्रेन टिकट बुक करना पड़ता हैl ऐसे में अगर आपको अचानक ट्रेन का सफर करना पड़े तो आप तत्काल ट्रेन टिकट भी बुक करा सकते हैंl

Telegram Group (Join Now) Join Now

 भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता हैl ट्रेन में सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा, स्टेशन पर टिकट काउंटर के अलावा एजेंट के जरिए भी टिकट बुकिंग करने की सुविधा होती है l

आईआरसीटीसी वेबसाइट डाउन हो तो हम कैसे टिकट बुक करा सकते हैंl ऐसे मैं टिकट बुक कराने के लिए हमने आपको मोबाइल ऐप,तत्काल ट्रेन बुकिंग, एजेंट के द्वारा टिकट बुकिंग कराना जैसे ऑप्शन बताएं हैंl  जिससे हम आसानी से  टिकट बुक करा सकते हैl अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमारे साथ जुड़े रहिएl