Dnyan

अगर हो जाए नोट के आधे टुकड़े, तो क्या मिलेंगे पूरे पैसे? जानिए RBI का नियम

कोई भी व्यक्ति अगर अपने पास फटे पुराने नोट संभाले हुए हैं, तो आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार वह अपने पुराने नोट बैंक में जाकर एक्सचेंज करवा सकता है। आपका नोट कितना फटा हुआ है। यह आपके मिलने वाली राशि को तय करेगा। आईए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक
 
 | 
https://dnyan.in/trending/if-the-note-is-cut-into-half-pieces-then-what-will-you-get/cid12250984.htm

आप किसी भी बाजार में चले जाओ, किसी भी दुकानदार के पास चले जाओ। कोई भी आपका फटा हुआ नोट नहीं लेगा।  आपको कहीं ना कहीं यह बैंक से ही एक्सचेंज करवाना होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि पुराने फटे नोट कैसे एक्सचेंज करवाए (How to Exchange Damage Notes)? तो आप हमारे इस पूरे लेखक को जरूर पढ़ें, ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना किए बिना आसानी से हर जानकारी मिल जाए और आप अपने फटे पुराने, जले हुए नोटों का सही दाम का सके।

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का पता पुराना नोट है तो आप उसे बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की Guidelines के अनुसार माने तो अगर बैंक कैसे आपका नोट एक्सचेंज करने से मना कर देता है तो बैंक के खिलाफ सबसे सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है आरबीआई अपने अधिकारियों को यह भी अधिकार देता है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बैंक के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

फटे पुराने और जले हुए नोटों पर आरबीआई की गाइडलाइन

रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी फटे पुराने नोट को बदलने के लिए निर्धारित समय तय किया गया है। कोई व्यक्ति एक समय पर 20 नोट एक बार में बदल सकता है। लेकिन नोटों की कुल संख्या ₹5000 से ज्यादा की हुई तो वह नोट बदले नहीं जाएंगे। वहीं कोई नोट अगर बुरी तरह से जल चुके हैं, कट फट गए हैं तो बैंक में वह नोट नहीं बदला जाएगा। वह सिर्फ आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा किए जा सकते हैं। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

कटा फटा नोट करेगा कीमत निर्धारण

कटे फटे नोट की कितनी कीमत मिलेगी यह है उसे नोट पर ही डिपेंड करता है। नोट अगर बहुत ज्यादा फटा हुआ है तो इसकी कीमत जाहिर है कम मिलेगी। अब मान लीजिए ₹2000 का नोट अगर 88 वर्ग सेंटीमीटर तक का फटा हुआ है, तो उसकी पूरी कीमत आपको मिलेगी। वहीं अगर 44 सेंटीमीटर तक इसका हिस्सा फटा हुआ है, तो आपको केवल ₹2000 के ₹1000 रुपए ही दिए जाएंगे। इसी के साथ-साथ ₹200 का पूरा नोट अगर 78 वर्ग सेंटीमीटर तक सही है, तो आपको इसका पूरा ₹200 ही वापस होगा। अगर यह 39 वर्ग सेंटीमीटर तक फटा हुआ है, तो जाहिर है कि आपको ₹200 की केवल ₹100 ही मिलेंगे। आरबीआई की माने तो बैंक आपसे किसी तरह का कोई शुल्क नोट बदलने के लिए नहीं वसूलता। अगर नोट पूरी तरह जल चुका है या उसके टुकड़े हो चुके हैं तो इस हालत में बैंक आपका नोट नहीं बदलेगा।