Dnyan

10 साल में एक करोड़ फंड का लक्ष्य, तो जानिए SIP कैलकुलेशन सिस्टम

यदि आप भी म्‍यूचुअल फंड करवाने के बारे में सोच रहे है SIP इसका सबसे बेहतरीन तरीका है जो लम्बी समय के लिए वेल्थ क्रिएशन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

 | 
xcx

यदि आप भी म्‍यूचुअल फंड करवाने के बारे में सोच रहे है SIP इसका सबसे बेहतरीन तरीका है जो लम्बी समय के लिए वेल्थ क्रिएशन के लिए काफी फायदेमंद होता है। रिटेल निवेशक SIP के जरिए जमकर पैसा लगा रहे है। वहीं अगस्त महीने में इसके निवेश की बात करे तो यह 15,814 करोड़ रुपये के साथ में टॉप पर पहुंच गया है जिसके बाद में लगातार दूसरा महीना है जब SIP के जरिए 15 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है लम्बी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाने में एसआईपी काफी बेहतर विकल्प होता है जैसा कि अगर किसी ने 10 साल में 1 करोड़ फंड बनाने का लक्ष्य रखा है तो उस व्यक्ति की मंथली SIP कितनी होगी और इसमें कितना रिस्क रहने वाला है। 

10 साल में 1 करोड़ 
यदि कोई व्यक्ति 10 साल में एक करोड़ का फंड बनाना चाहता है तो उसे हर महीने 45,000 रुपये की SIP करनी होती हैं जिसके तहत वह 10 साल में एक करोड़ का फंड आसानी से बना सकता है इसके लिए इक्विटी फंड्स में लंबी अवधि में औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी रहता है। यानि 10 साल की निवेश की अवधि के दौरान आपका सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

SIP में रिस्क 
SIP में निवेश करने के लिए एक सिस्टम है यह लम्बी अवधि के वेल्थ क्रिएशन में काफी मददगार होता है। यदि आप इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे, इसमें रिस्क भी होता है यदि बाजार की परफॉर्मेंस कम होती हैतो इससे SIP  रिटर्न भी प्रभावित होता है इसके अंतर्गत SIP के पिछले सालों के रिटर्न और उसके भविष्य की जानकारी नहीं होती है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now