नारियल तोड़ने में आपको भी लगता है झंझट तो इस टिप्स को आजमाएं होगी नारियल तोड़ने में आसानी

गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग नारियल को खरीद कर फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं। नारियल का सेवन करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। सबसे ज्यादा नारियल का पानी हमारे शरीर के अंदर ठंडक बनाए रखता है। इसके अलावा सभी जरूरी पोषक तत्वों की भी है पूर्ति करता है। बाहर से नारियल जितना सख्त होता है। उतना ही अंदर से बहुत ही मुलायम होता है और इसका स्वाद भी बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। लेकिन नारियल को बाहर से आकर तोड़ा कैसे जाएं।
इस को तोड़ने में बड़ी परेशानी होती है। क्या आप नारियल को आसानी से तोड़ सकते हैं। आपका जवाब ना होगा…क्योंकि नारियल को तोड़ना आसान काम नहीं है.. हम यहां आपको बताएंगे कि नारियल को आप आसानी से इस तरह से तोड़ सकते हैं।उसके लिए कुछ आपको टिप्स फॉलो करने होंगे। जिससे आप अपने नारियल को बड़ी आसानी से तोड़ पाएंगे
सबसे पहले आपको एक बड़ा बॉउल लेकर गैस पर रखना होगा और उसमें पानी डालकर उसको गर्म करना होगा। अब आपको अपने नारियल को उस बर्तन के अंदर डाल देना होगा। और धीरे-धीरे उबलने देना है ऐसा करेंगे तो धीरे-धीरे नारियल की परत हल्की होने लग जाएगी और नारियल उस परत से हटने लग जाएगा।
नारियल को छीलने के बाद में आप इस प्रक्रिया को करने से आसानी से इसका सफेद हिस्सा निकाल सकते हैं।
अगर आपको नारियल तोड़ने में बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है तो आप उसको गर्म पानी में 5 मिनट रखने के बाद में इसको ओवन में रख देना। उससे आप आसानी से इसको तोड़ सकते हैं। यहां ओवन में नारियल को रखने के लिए आपको 40 डिग्री टेंपरेचर पर इसको प्रिहीट करना होगा। उसके बाद 1 मिनट के लिए आपको नारियल को ओवन में रखकर तोड़ना होगा। जिसे आप को तोड़ने में कोई परेशानी नहीं आएगी और आसानी से आपका नारियल टूट जाएगा।
नारियल तोड़ने में और भी ज्यादा मुश्किल हो रही है तो धीरे-धीरे हल्के हाथ से आप हथोड़ा मार सकते हैं ऐसा अगर आप हल्के हाथ से करेंगे तो नारियल की अंदर की परत ढीली हो जाएगी और नारियल आसानी से टूट जाएगा।
अब आपके नारियल के दो टुकड़े हो चुके होंगे सफेद हिस्सा ग्राउंड पर अब से फिर भी अलग नहीं हो रहा है तो आपको गैस को ऑन कर के नारियल के उस वक्त हिस्से को आंच की तरफ रखना होगा। जब वह पूरी तरह काला हो जाएगा तो आपका नारियल सफेद आसानी से टूट कर अलग हो जाएगा इस तरह से आप इन सभी उपायों के द्वारा नारियल को आसानी से तोड़कर निकाल सकते हैं।