Dnyan

अगर आप भी रखते है मोबाइल कवर के पीछे पैसे तो हो जाए सावधान, जा सकती है आपकी जान, वजह जानकर होंगे हैरान

अगर आपकी आदत भी मोबाइल कवर में नोट रखने की है तो हो जाइए सावधान आपकी यह आदत आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैl तो आईए जानते हैं पूरी जानकारी

 | 
mobile cover

Smartphone Safety Tips : आज के समय में भारतीय जुगाड़ के मामले में सबसे आगे रहते हैंl हर परिस्थिति में हम अपनी जरूरत और हिसाब से जुगाड़  की खोज कर ही लेते हैl ऐसी ही एक जुगाड़ है अपने स्मार्टफोन के कवर में नोट रखने की।भारत में इन दिनों आप देखेंगे की ज्यादातर लोगों के फोन कवर के पीछे 10,20,50,100,500 का नोट रखा होता हैl क्योकि लोगों को ऐसा लगता है कि फोन के पीछे पैसे रखे रहेगे तो कभी भी इमरजेंसी के वक्त काम आ सकते है, लेकिन इस बीच वो यह भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता हैl

 नहीं हो पाती हीट रिलीज़

अक्सर आपने देखा होगा जब आप ज्यादा फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो आपका फ़ोन काफ़ी गर्म हो जाता है,और जैसे ही फोन गर्म होता है,फोन का बैक साइड(Back side) जलने लगता हैl ऐसे में अगर आपने फोन कवर के पीछे नोट रखा होता है तो मोबाइल फोन की हीट रिलीज़ नहीं हो पाती है,और इसकी वजह से आपका फ़ोन ब्लास्ट भी हो सकता हैl  एक्सपर्ट्स का तो कहना है कि फोन में ज्यादा टाइट कवर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से भी आपका फोन ब्लास्ट हो सकता हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

जानलेवा होते हैं नोटो के केमिकल

नोट कागज के होने की वजह से हैं उसमे कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है,ऐसे में जब फ़ोन गरम होता है और नोट की वजह से हीट रिलीज नहीं हो पाती है तो उसमें आग भी लग सकती हैl क्योकि नोटों में मौजूद केमिकल की वजह से ये आग और भी ज्यादा बढ़ सकती है, ऐसे में हम आपको यही सलाह(advice) देंगे कि गलती से भी अपने फोन कवर के पीछे किसी तरह का नोट को ना रखेl

Telegram Group (Join Now) Join Now

इसके साथ आप यह भी हमेशा ध्यान रखें कि फोन के कवर में अगर नोट रखा हो तो फ़ोन को चार्ज में लगाकर फोन को ना चलाएं। क्योकि कई बार फ़ोन मे नेटवर्क की समस्या भी हो जाती है चार्ज करते वक्त लगातार फ़ोन का इस्तेमाल करना काफ़ी खतरनाक साबित हो सकता है।