Dnyan

जीवन में नहीं मिल रही है सफलता, तो जया किशोरी की 3 इन बातों का करें पालन, फिर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

 | 
जीवन में नहीं मिल रही है सफलता, तो जया किशोरी की 3 इन बातों का करें पालन, फिर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे और सभी लोग इनको बहुत ध्यान से सुनते भी हैं। उनके द्वारा कही गई एक एक बात व्यक्ति के जीवन को बदलने वाली होती है। अगर कोई भी व्यक्ति इनकी कही गई बातों का अनुसरण कर ले तो उनका जीवन बहुत ही सामान्य हो जाएगा।

 सोशल मीडिया पर देखा जाए तो आज जया किशोरी जी के लाखों की संख्या में फॉलोवर् मौजूद है। जया किशोरी जी के अनुसार इंसान को कभी भी अपने घर की समस्याओं के बारे में दूसरे इंसान को नहीं बताना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में दूसरे लोगों का दखलअंदाजी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप खुद उनके बीच में एक हंसी के पात्र बन जाओगे। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

इसके अलावा आप अपने घर की कमाई और अन्य कमाई के सोच के बारे में भी ना बताएं क्योंकि इस तरह की जानकारी का लोग फायदा उठा लेते हैं इससे आपको खुद को ही नुकसान पहुंच सकता है इसीलिए जीवन में आगे बढ़ना है तो केवल से पहले खुद पर विश्वास करना सीखें और बाहर वाले लोगों की दखलअंदाजी घर में ना आने दे।

Telegram Group (Join Now) Join Now

1. योजना

जया किशोरी जी बताती हैं कि आप अपनी किसी भी योजना के बारे में दूसरे व्यक्ति को नहीं बताएं। आप की योजना अगर गुप्त रहेगी तो वह का आसानी से सफल हो जाएगा और काम सफल होने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आपकी लव लाइफ के बारे में भी आपको किसी को नहीं बताना चाहिए ऐसी बातें करने से कई बार आपको शायद शर्मिंदा भी दूसरे व्यक्ति के सामने होना पड़ जाए।

2. अगला कदम

जया किशोरी जी के अनुसार इंसान को अपने अगले कदम के बारे में पूरी जानकारी गुप्त रखनी चाहिए। अगर आप ऐसा किसी को बताते हैं तो वह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसीलिए हो सके तो अपने किसी भी कदम के बारे में या किसी के काम के बारे में किसी को भी ना बताएं

3. आमदनी

जया किशोरी जी के अनुसार इंसान को कभी भी अपने घर की बात किसी दूसरे को ना बताएं। ऐसे में दूसरा व्यक्ति पूरी तरह से आपके घर के अंदर in-wall हो जाएगा। इससे आप हंसी के पात्र बन जाओगे। कभी भी अपनी कमाई के बारे में भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि वह व्यक्ति आपकी कमाई का पूरा फायदा उठा लेगा।