अगर आप वेकेशन प्लान कर रहे हैं..!असली जन्नत का मजा लेना है तो इन ऑफबीट जगहों पर जाएं?

गर्मियों का मौसम मैं सभी लोगों को घूमना पसंद होता है और अक्सर घूमने के लिए वह ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां पर पानी और हरियाली अधिक हो ऐसी जगह जाने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड जैसी जगहों पर है अगर आप इस गर्मी में किसी जगह का वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो आप वास्तव में एकदम सही जगह प्लान कर रहे हैं आप हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए जा सकते हैं।
वैसे अधिकतर लोगों को देखा है कि वह हमेशा गर्मियों में मनाली घूमना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन आपको हम बता दें कि मनाली बार बार जाकर भी इंसान बोर हो जाता है ऐसे में आपको अगर धरती का स्वर्ग जैसी जनरल वाली जगह देखनी है और प्राकृतिक खूबसूरत वादियां देखनी है तो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन जगह हम बताने वाले हैं जहां पर आप अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं अब वह कौन-कौन सी जगह हैं जिन पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं उनके बारे में आइए जानते हैं।
गर्मियों में घूमने की बेहतरीन जगह
वशिष्ठ ( मनाली)
आप लोग हमेशा कुल्लू मनाली तो जाते ही है लेकिन अब कुल्लू मनाली से वशिष्ट यह मात्र 19 किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत ही सुंदर खूबसूरत जगह घूमने के लिए है इस जगह को वशिष्ट के नाम से जाना जाता है। अगर आप यहां घूमने के लिए जाएंगे तो यह यात्रा आपके लिए कभी ना भूलने वाली यात्रा होगी क्योंकि यहां बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता आपको शायद इस जगह बार-बार जाने का मौका देगी यहां पानी का बहता हुआ एक झरना है जिसमें गर्म पानी आता है इस धरने की खास मान्यता यह है कि अगर कोई भी शरीर का रोगी व्यक्ति इस झरने के नीचे नहाता है तो उसके शारीरिक दोष खत्म हो जाते हैं।
मलाणा (हिमाचल प्रदेश)
मनाली अगर आप घूमने चाहते हैं तो यहां पर मलाड भी बहुत सुंदर घूमने की जगह है यह मनाली के बहुत पास है हिमालय की चोटियों में बसी हुई यह बहुत ही खूबसूरत जगह है इसके चारों तरफ गहरी खाई बनी हुई है और यहां के पहाड़ बर्फ से गिरे हुए हैं जो की प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं और यह पर्यटकों का खास आकर्षण का केंद्र भी है।
थानेदार ( मनाली)
अगर आप हिमाचल घूमने के लिए आए हैं तो आपको थानेदार जगह पर जरूर आना चाहिए। यह जगह मनाली से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। प्रकृति की गोद में आपको इस जगह पर भी बहुत सुकून मिलेगा। इस जगह को सेव की खेती के लिए ज्यादा जानते हैं यहां पर सेब के साथ-साथ चेरी की भी खेती होती है। अगर आपको मनाली की जगह थानेदार जगह घूमना चाहते हैं तो यह भी बहुत ही शानदार और खूबसूरत जगह है जिसमें आप प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकते हैं।
हमता ( हिमाचल प्रदेश, मनाली)
हमता हिमाचल की बहुत खूबसूरत जगह है। मनाली घूमने जाते हैं तो मनाली से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर हम सा गांव मौजूद है यह एक बहुत छोटा सा गांव है लेकिन यहां की खूबसूरती देखने लायक है यहां पर भी बहुत अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं यहां की हरियाली और खूबसूरत वादियां हमेशा पर्यटकों के दिल जीत लेती है।
जीबी - अगर आपको एडवेंचर करने का शौकीन है तो इस जगह पर जरूर एक बार अपने जीवन में घूमने जाए क्योंकि यह जगह खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जानी जाती है।