Dnyan

Jyotish Tips : पैसा अधिक खर्च हो रहा हैं तो पर्स में रखें ये 4 चीज, फिर शुरू होगी पैसों की वर्षा

हर कोई सुख शांति और धन चाहते है, कृपया जिसके लिए वह खूब मेहनत करते है. लेकिन कभी कभी मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती.
 | 
Jyotish Tips

हर कोई सुख शांति और धन चाहते है, कृपया जिसके लिए वह खूब मेहनत करते है. लेकिन कभी कभी मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती. इसके बाद लोक तरह तरह के बट टोटके भी अपनाते हैं. पर वो कारगर साबित नहीं होते इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं. कि आप शस्त्र और ज्योतिष के मुताबिक किस तरह के उपाय अपनाए जाएं. बताये गए उपायों को अगर आप अपनी जीवन में  शामिल कर लें तो सभी परेशानियाँ आपसे दूर भाग जाएंगी. 

पीतल और चांदी के सिक्कों से होगा लाभ 

निकल और चांदी बता लक्ष्मी को प्रिय धातु है. आप इस में से किसी एक धातु को अपने घर में रख सकते हैं। बस हर साल दिवाली से पहले धनतेरस में पीतल या चांदी का सिक्का खरीदकर घर लाएं और उसकी पूजा करें इसे पर्स करने से घर में धन की वृद्धि होगी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेंगी. 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

लक्ष्मी और कुबेर देवता की तस्वीर 

पर्स में माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की तस्वीर रखना से इन दोनों कि कृपा आप पर सदा बनी ध्यान रहे कि आपका पर्स चमड़े का ना हो, चमड़े का पर्स होने के कारण माता लक्ष्मी और कुबेर देवता क्रोधित हो सकते है. 

चावल के साबुत दाने से प्राप्त होगा यश 

किसी भी देवी या देवता की पूजा बस मैं अक्षत यानी की चावल का महत्त्व बहुत अधिक होता है। कहा जाता है कि 21 साबूत चावल अपने पर्स में रखने से धन बनाने की कमी नहीं होती. मान्यताओं की मानें, तो चावल पर्स में रखने से बेकार के खर्चो  पर लगाम लगती है और धन में वृद्धि होती है. 

Telegram Group (Join Now) Join Now

श्री यंत्र को पास में रखना शुभ होता है

मान्यता की बात करें तो श्रीयंत्र यानी माता लक्ष्मी का यंत्र पर्स में रखने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. इसे माता लक्ष्मी खुश होती है. इसकी वजह से आपको यश की प्राप्ति होती है. इन सभी चीजो को पर्स में रखने से धन-धान्य कि प्राप्ति होती है और साथ ही लक्ष्मी माता कि कृपा बनी रहती है. व्यक्ति कि सभी मनोकामना पूरी होती है.