Dnyan

अगर आपके पास भी आया है भारत सरकार का Emergency Alert तो जानिए इसका मतलब

भारत सरकार के द्वारा कई स्माटफोनों पर टेस्ट फ्लैश भेज कर एक चेतन जारी की गई है जो की इमरजेंसी अलर्ट के रूप में कई फोनों पर आई है अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है तो जानिए इसका मतलब क्या है? 
 
 | 
https://dnyan.in/trending/if-you-have-also-received-an-emergency-alert-from-the/cid12213915.htm

भारत सरकार द्वारा कई एंड्रॉयड फोन पर आपातकालीन चिन्ना चेतावनी प्रणाली का एक एसएमएस भेजकर परीक्षण किया गया है। इमरजेंसी अलर्ट मैसेज फ्लैश होने के साथ-साथ एक लंबी सी बीप भी सुनाई दी गई है। लोगों के बीच में इस बात को लेकर भ्रम है कि कहीं यह कोई स्कैम तो नहीं है। खबर है कि भारत सरकार ने जो यह मैसेज भेजा है वह ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के द्वारा एक सैंपल टेस्ट के मैसेज के तौर पर भेजा गया है। यूजर से अनुरोध भी किया गया है कि आप इस मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं। इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की आवश्यकता नहीं है। 

पन इंडिया में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के चलते इस मध्य को कार्यान्वित किया जा रहा है। उद्देश्य की बात करें तो इमरजेंसी के समय लोगों को सुरक्षा प्रदान करना और आपातकालीन की स्थिति में लोगों को सतर्क करना ही इसका उद्देश्य है। किसी भी आपदा जैसे कि भूकंप सुनामी और बाढ़ की स्थिति में लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए पहले ही संदेश भेजें जा सके। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मत घबराए इस इमरजेंसी अलर्ट से

यह इमरजेंसी नोटिफिकेशन 30 सेकंड तक आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है और साथ ही वाइब्रेट भी करता है। जब तक आप इस मैसेज को पूरी तरह नहीं पढ़ लेते यह आपकी स्क्रीन पर चलता रहेगा। जरूरी है कि आप मैसेज को हटाने के लिए OK का बटन भी दबा सकते हैं। हम आपको बता दें कि, भारत सरकार की तरफ से ही यह मैसेज लोगों को एक परीक्षण के तौर पर भेजा गया है। तो इससे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है यह किसी प्रकार का स्कैम आपके साथ नहीं हुआ है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

दूरसंचार विभाग भारत सरकार के द्वारा नागरिकों को महत्वपूर्ण और समय पर इमरजेंसी मैसेज भेजने के लिए ब्रॉडकास्ट सिस्टम एक उपयोग करता है। जिससे किसी भी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को सचेत कैसे किया जाए, इसका परीक्षण किया जाता है और किस सिस्टम का उपयोग भारत सरकार के द्वारा एक डेमो अलर्ट भेज कर किया जाता है।