Dnyan

नेचुरल ब्यूटी पाना चाहते हैं तो घर पर बना सकते हैं…! होममेड नेचुरल ब्लीच..

 | 
नेचुरल ब्यूटी पाना चाहते हैं तो घर पर बना सकते हैं…! होममेड नेचुरल ब्लीच..

ब्लीच लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। जब भी आपको अचानक से किसी पार्टी में जाने या किसी शादी समारोह में जाएं और आपको पार्लर जाने का मौका नहीं मिले तो आप ऐसे ही क्या करेंगे आपके लिए हम बताने वाले हैं कि आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आपको मेड ब्लिच उपयोग में ले सकते हैं यह बहुत ही फायदेमंद होते हैं बाजार के केमिकल युक्त ब्लीच उपयोग में लेने से चेहरे पर रैशेज होने की संभावना हो जाती है। 

इसके अलावा स्किन भी डैमेज होने लग जाती है। इन्हीं सब चीजों से बचने के लिए आप होममेड नेचुरल बीच बना कर लगाएंगे तो आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। आप घर पर ही इस प्राकृतिक ब्लीच को बनाकर लगाएं और इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। अब यह सवाल आता है कि आखिर नेचुरल ब्यूटी पाने के लिए होममेड ब्लीच किस तरह से बनाई जाती है आइए जानते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

होममेड ब्लीच बनाने के तरीके

दही हल्दी का ब्लीच

आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए दही और हल्दी का ब्लीच भी लगा सकते हैं इसके लिए आपको किसी को टर्न के बारीक कपड़े में दही को डालकर उसको छान लेना है फिर आपको इसमें हल्दी डालकर मिक्स करना है इस तरह से आप की प्राकृतिक ब्लीच तैयार है इसको आप चेहरे पर लगाकर अपने  स्किन में इंस्टेंट ग्लो‌‌ पा सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

खीरा नींबू का रस ब्लीच

आप खीरा और नींबू का प्राकृतिक ब्लीच  भी तैयार कर सकती है। इसके लिए आपको खीरा बारीक कूटकर उसका रस निकालना होगा। उसमें नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा ले। इस उपाय से भी आप अपनी स्क्रीन में प्राकृतिक रूप से निखार ला  सकते है ।  जब चेहरा सूख जाए तो इसको आप ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर ब्लीच

आपको टमाटर का ब्लीच बनाने के लिए थोड़ा टमाटर का पल्प लेकर उसमें नींबू का रस गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा उस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर लगाएं यह प्राकृतिक ब्लीच आपके स्किन में निखार लाने का काम करेगा।

संतरे के छिलके का ब्लीच

संतरे के छिलके को सुखाकर उसका बारीक पाउडर बना ले। अब आपको इसमें शहद और दूध भी मिलाना होगा। थोड़ी थोड़ी मात्रा में दोनों चीज मिलाकर इस मिश्रण को तैयार करें और चेहरे पर लगा ले। इस उपाय से भी चेहरे पर निखार आता है ।