Dnyan

धूप से माथा काला पड़ने लगा है, दूध और बेसन का ये रामबाण नुस्खा अपनाएं, छुटकारा पाएं

 | 
धूप से माथा काला पड़ने लगा है, दूध और बेसन का ये रामबाण नुस्खा अपनाएं, छुटकारा पाएं

कई बार देखा है कि मार्केट में जाने पर लोग सनस्क्रीन का प्रयोग अपने चेहरे पर फेस पर करते हैं। लेकिन सर इस क्रीम लगाने के बाद भी आपका सिर अलग से नजर आने लगता है। माथे पर कालापन दिखाई देता है। 

ऐसा धूप के एक्सप्लोजन, हार्मोन चेंज, शरीर के पोषक तत्वों की कमी, मेलेनिन बढ़ने की वजह से होता है। माथे की इस तरह की टेनिंग से सभी लोग परेशान हैं। चेहरे पर स्किन टोन लगाने और कालेपन को दूर करने के लिए आप यह घरेलू हैक्स घर पर अजमा सकते हैं। और इन सभी समस्याओं का आप छुटकारा भी पा सकते हैं।

माथे का कालापन दूर करने का उपाय

दूध हल्दी का रामबाण उपाय

माथे का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर पतला सा पेस्ट बनाकर अपने सिर पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं। अक्सर धूप में जब हम बाहर निकलते हैं तो माथा काला पड़ने लगता है इसके लिए आप यह वाला उपाय करेंगे तो इससे आपको कालेपन की समस्या नहीं होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

नाइट केयर को फॉलो करे

रात के समय में सभी लोगों की स्कीन रिपेयर मोड पर होती है। ऐसे में अगर माथे का कालापन दूर करना चाहते हैं तो आसानी से इस उपाय के द्वारा कर सकते हैं आपको थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर उससे कुछ बोल गुलाब जल के डालनी होगी। उसके बाद इस पैक को आपको रोज की मदद से पूरे चेहरे पर लगाना पूरी रात के लिए इसको लगा हुआ ही छोड़ दें सुबह उठकर अपना चेहरा धो लें इस उपाय को करने से आप अपने चेहरे परमात्मा का कालापन दूर कर सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

शहद नींबू का फेस पैक

अपने चेहरे पर माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप शहद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यह नुस्खा आपकी स्किन को बेहतरीन बनाकर सनबर्न से भी बचाता है। इसके अलावा कालेपन को भी दूर करता है। आप अपने चेहरे पर माथे का कालेपन दूर करने के लिए इस उपाय को करें।

बेसन का फेस पैक

चेहरे के कालेपन को दूर हटाने के लिए और ट्रेनिंग हटाने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या यूं कहें कि माथे के कालेपन को दूर करने के लिए कच्चे दूध के साथ में मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें और उसमें चुटकी भर हल्दी भी डाल दें। इस तरह का फेस पैक तैयार करके अपने माथे पर लगाएं तो आप का कालापन दूर होने लगेगा। यह उपाय रामबाण उपाय हैं जिसका उपयोग करने के बाद आप टैनिंग और कालापन दूर भगा सकते हैं।

एक्स्ट्रा सनस्क्रीन लगाएं

अक्सर आपने देखा होगा कि हमारे फेस की तुलना में हमारा फोरहेड वाला हिस्सा पूरा काला पड़ जाता है किसका लेपन की वजह से सभी लोग बहुत परेशान होते हैं इसके लिए आप घर से बाहर जब भी निकले तो कम से कम दो से तीन बार सनस्क्रीन लगा ले 2 से 3 घंटे के बाद आप सनस्क्रीन का प्रयोग माथे पर करते हैं तो आपको इस कालेपन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा ।

खाने में सौंफ का प्रयोग

कई बार देखा गया है कि हमारा माथा काला पड़ने की वजह हमारा खान पीन भी होता है। कई बार पेट साफ नहीं होने की वजह से या हारमोंस बदलने की वजह से माथे का रंग काला पड़ जाता है। अगर आप अपनी डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे और खाने में सब को अधिक शामिल करते हैं या फिर आप सुबह उठकर सौंफ का पानी पीते हैं तो इससे भी आप का कालापन दूर होगा।

खीरे से होगा माथे का कालापन दूर

आप माथे की टेनिंग और सनवर्ग से बहुत ज्यादा परेशान है तो आप खीरे के जूस से हल्के हाथ से अपने माथे की धीरे-धरे मसाज करें। इससे भी आप कालेपन को दूर भगा सकते हो। खीरा माथे के कालेपन को दूर भगाने में रामबाण औषधि की तरह काम करता है इसलिए हो सके तो इस उपाय को भी आप घर पर कर सकते हैं जिससे यह समस्या दूर होगी।