Dnyan

आप AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करते हैं, Cooling में होता है इसका बहुत बड़ा योगदान

 | 
आप AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करते हैं, Cooling में होता है इसका बहुत बड़ा योगदान

गर्मी तेजी से बढ़ रही है। गर्मी को देखते हुए सभी लोग आज के समय में AC का ही प्रयोग करते हैं। क्या आप जानते हैं AC का जब आप गर्मियों में प्रयोग करते हैं तो उसमें जो फिल्टर लगा होता है। उसको आप कितने दिन में साफ करते हैं क्योंकि इसी में कहीं ना कहीं कूलिंग करने के लिए फिल्टर का हाथ होता है। 

गर्मियों के दिनों में ऐसी में अगर किसी तरह से कोई परेशानी आ जाती है तो सभी लोगों को बहुत परेशान होना पड़ता है। AC खराब होने की स्थिति में या कूलिंग न करने पर गर्मी की समस्या को झेलना पड़ता है। AC से ठंडी हवा मिलती रहे इसीलिए समय-समय पर उसकी सफाई करना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

AC में जो फिल्टर लगा हुआ रहता है उसके अंदर से हवा निकलने के बाद में हमारे पास ठंडी हवा मिलती है। तब जाकर हम को गर्मी से बचाती है। ऐसे में सवाल आता है कि आखिर फिल्टर को किस तरह से बचा कर रखा जाए। जिससे हम एक अच्छी कूलिंग मिलती रहे। आपको बता दें कि ऐसे काम के लिए आपको AC में फिल्टर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

एसी के फिल्टर को अगर समय समय पर आप नहीं करेंगे तो आपको इतनी ठंडी कूलिंग नहीं मिलेगी। AC में लगा हुआ फिल्टर कहीं ना कहीं cooling को प्रभावित करता है। और हम तक ठंडी हवा नहीं आने देता इसीलिए उसको समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। यह काम आप आसानी से घर में भी कर सकते हैं।

बहुत ज्यादा दिनों तक अगर आप ऐसी मैं सफाई नहीं करते या उसमें जमा गंदगी को साफ नहीं करते हैं तो फिल्टर की गंदगी का असर कंप्रेसर पर भी पड़ता है। जोकि हानिकारक होता है कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्टर की गंदगी कंप्रेसर को प्रभावित करती है।न फिल्टर पर जमा गंदगी एयर को फ्लो को रोक देती है। इसे आपका रूम ठंडा होने में बहुत समय लग जाएगा।