Dnyan

अब तत्काल टिकट लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सिर्फ 2 दिन पहले मिल जाएगी कंफर्म टिकट, लेकिन इस ट्रिक का करना होगा इस्तेमाल

 | 
अब तत्काल टिकट लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सिर्फ 2 दिन पहले मिल जाएगी कंफर्म टिकट, लेकिन इस ट्रिक का करना होगा इस्तेमाल

अगर आपको ट्रेन में कहीं जाना है तो सबसे पहले तो आप उस ट्रेन की टिकट बुक करेंगे। अब अगर पहले से प्रोग्राम बना हुआ हो तो महीनों पहले लोग टिकट बुक कर लिया करते हैं। ये तो आप सभी को पता ही होगा कि जिस दिन आपको जाना है, आप उस तारीख से तीन महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको अचानक से कोई काम आ जाए और आप जिस ट्रेन में जाना चाहते हैं जिस तारीख को, उसमें सीट्स उपलब्ध नहीं है, आपको वेटिंग लिस्ट मिल रही है, तब आप क्या करेंगे? तब आपके पास दो ऑप्शन होंगे, या तो आपको अपना प्लान पोस्टपोन करना होगा या फिर आप तत्काल कोटे में अपना टिकट बुक करेंगे। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

अब दो दिन पहले मिलेगी कंफर्म टिकट

लेकिन आज कल बढ़ती आबादी के कारण कई बार ऐसा होता है कि तत्काल कोटे में भी टिकट उपलब्ध नहीं होती। वैसे भी तत्काल टिकट सफर करने के केवल 24 घंटे पहले ही बुक कर सकते हैं, उससे ज्यादा पहले नही। अब आपके पास तो समय है, इतनी भी इमरजेंसी नही है कि आपको तत्काल में टिकट बुक करना पड़े। वैसे भी तत्काल तो लास्ट ऑप्शन है। एक तो तत्काल में पैसे भी ज्यादा लगते हैं और कन्फर्म टिकट मिलेगी ही, इसकी कोई गारण्टी भी नहीं होती।

Telegram Group (Join Now) Join Now

अब ऐसी सिचुएशन में क्या करें, कैसे कन्फर्म टिकट मिलेगी, आज हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे टिकट बुक करें ताकि आपको कन्फर्म टिकट मिल सकें और वो भी बिना तत्काल के। तो हम आपको ये एक उदाहरण के जरिए बताएंगे ताकि आपको आसानी से समझ में आ सकें।

तो मान लीजिए कि आपको कूचबिहार से पटना जाने के लिए टिकट बुक करनी है। अब सबसे पहले तो आप ट्रेन को सर्च करें, जिस दिन आपको जाना है और फिर जिस ट्रेन में आपकी सुविधा हो उसे सेलेक्ट कर लें। अब आप देखेंगे कि टिकट तो उपलब्ध नहीं है तो आपको क्या करना है, आपको उस ट्रेन का शेड्यूल खोलना है। अब आप देखिए कि आपको कहा से कहा तक सफर करना है और जो ट्रेन आपने चुनी है, वह कहा से कहा तक जाती है।

अब आपको केवल इतना करना है कि आपको किसी दूसरे स्टेशन से टिकट की उपलब्धता चेक करनी है। यानी कि जिस स्टेशन से आप चढ़ने वाले हैं, उसके पहले जो भी स्टेशन आएंगे, आप वहा से टिकट खोजिए। हो सकता है किसी दूसरे स्टेशन से टिकट उपलब्ध हो।

अगर पटना तक के लिए सीट्स उपलब्ध नहीं है तो आप उसके आगे आने वाले स्टेशन के लिए चेक करें। ऐसा करने से ज्यादातर मामलों में कन्फर्म टिकट मिल जाती हैं। हालांकि, अगर कोई खास मौका है, तो ये भी थोड़ा मुश्किल है लेकिन उसके अलावा बाकी के नॉर्मल दिनों में इस उपाय से टिकट मिल जाती है।