गोवा में 3 से 4 रात चिल्ल करने का मौका दे रहा है रेलवे

आईआरसीटीसी के द्वारा सभी उन लोगों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जो घूमने का शौक रखते हैं एक बहुत ही बढ़िया टूर पैकेज, गोवा घूमने के लिए। यह टूर पैकेज तीन से चार रातों के लिए दिया जाएगा। गोवा, देखा जाए तो पर्यटनों के लिए बहुत ही बेहतरीन प्लेस है क्योंकि वहां पर बहुत सी घूमने की जगह हैं। समुद्र से घिरा गोवा खूब मौज मस्ती करने का एक जरिया बना रहता है। IRCTC के द्वारा गोवा के लिए एक टूर पैकेज निकला है। इस पैकेज के दौरान आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ बहुत सी जगह घूम सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत अक्टूबर 2023 में आईआरसीटीसी के द्वारा कर दी जाएगी। इसी के साथ बहुत सी सुविधाएं भी इसमें लुप्त होगी लिए जानते हैं पूरी जानकारी।
इस दिन शुरू होगा गोवा का टूर
गोवा टूर पैकेज की शुरुआत 6 से 9 अक्टूबर के बीच हो सकती है इस टूर में तीन रात और चार दिन उपलब्ध है मतलब आप तीन से चार दिन तक गोवा में खूब इंजॉय कर सकते हैं गोवा की रेल की उड़ान UP की राजधानी लखनऊ से भरी जाएगी।
टूर पैकेज के मिलने वाली सुविधा
पैकेज के दौरान आपको 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा साथ ही गोवा में घूमने के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके अंतर्गत आप को अंजुम बीच, अगुआदा किला बेंच, सेलिब्रिटी मॉम म्यूजियम, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूस, बागा बीच और इसी के साथ-साथ बहुत सी जगह घूमने का मौका भी मिलेगा।
क्या होगा गोवा टूर का पूरा खर्च
आईआरसीटीसी के द्वारा बहुत ही सस्ता और अच्छा मौका आपको मिल रहा है। इस ट्रिप पर प्रत्येक व्यक्ति 30800 देगा, और साथ ही दो लोग ट्रिप पर जाएंगे तो 31200 ही प्रति व्यक्ति आपको देना होगा। जबकि अकेले अगर आप प्लान कर रहे हैं तो आपको 37700 का भुगतान करना होगा।
कैसे करें गोवा टूर पैकेज की बुकिंग
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अब गोवा टूर पैकेज की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ लखनऊ गोमती नदी के पर्यटन भवन में जाकर भी गोवा ट्रिप की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।