भारत का सबसे सस्ता फुटवियर मार्केट: 50 रुपए से शुरू होने वाले, विदेशों में भी मांग

हमारे भारत देश में कई राज्य ऐसे हैं जो अपने आप में ही बेहद खास है, लेकिन आज हम मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर की बात कर रहे हैं यहां का बाजार बेहद खास है जिसे "मिनी मुंबई" के नाम से भी जाना जाता है। इंदौर के बाजार में आपको छोटे से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज देखने को मिलती है।
लेकिन आज हम आपको इस बाजार की खासियत बताने जा रहे हैं, इंदौर में एक ऐसा क्षेत्र है जो नर्मदा नगर में स्थित है जो 40 सालों से अपने जूतों के व्यापार के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर 50 से भी अधिक परिवार हैं जो जूते बेचते नहीं बल्कि इसका निर्माण भी खुद करते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यहां सबसे सस्ते और बेस्ट फुटवियर मिलते हैं जहां चप्पल की कीमत ₹50 से शुरू होती है और जूते की कीमत ₹200 से शुरू होती है।
किसी समय में बनाते थे हाथ से जूते
इस क्षेत्र के दुकान के मालिक घनश्याम झरने ने बताया कि यहां 40 साल पहले लोग हाथ से जूते बनाते थे यही उनकी रोजी-रोटी का साधन हुआ करती थी। शुरुआती समय में उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि तब हाथों से जूते का डिजाइन करना पड़ता था। लेकिन आज की टेक्नोलॉजी को देखते हुए मशीनों की सहायता से उनका काम बेहद आसान हो गया है। मशीनों की सहायता से कम समय में अब जूते में आसानी से डिजाइन डल जाता है। खास बात यह है कि उनके जूते की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह बाजार जूते खरीदने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। यहां के दाम अन्य दुकानों से बहुत कम है, इसलिए शहर के लोग यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं। विशेष बात यह है कि शादियों के सीजन में यहां पर दूल्हों की शेरवानी की जूती और दुल्हनों के फैंसी लाल सैंडल भी बहुत फेमस हैं। इन्हें बनाने में काफी मेहनत की जाती है, जो उन्हें बहुत सुंदर और रॉयल लुक देती है।
इस नई पीढ़ी की नेहा झरने ने बताया कि जहां पर जूते बनाने का काम बेहद फिनिशिंग के साथ किया जाता है जिसके कारण ही मार्केट में उनकी डिमांड बेहद ज्यादा होती है उनके जूते की डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी है। आज के युग को देखते हुए अमेजॉन और इंस्टाग्राम पर भी यह जूते अफॉर्डेबल कीमत पर मिल जाते हैं।