अगले हफ्ते खुलने वाला है IPO, अभी से हुआ 80% से भी अधिक का फायदा, जानिए पूरी जानकारी

Upcoming IPO - शेयर मार्केट में अगर आपको रुचि रखते हैं तो इस हफ्ते आपके लिए बहुत बेहतरीन कमाने का मौका आने वाला है। इस सप्ताह हाथ कंपनियां अपने आईपीओ लेकर मार्केट में आ रही है। इन सभी कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹1600 तक जुटाने का बन रहा है। अगर आप भी आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसों का इंतजाम करना होगा। जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
शेयर मार्केट में आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना सभी को पसंद है। आपके लिए बहुत ही सुनहरा खास मौका आ रहा है। जिसमें कि ड्रोन कंपनी से लेकर आईटी तक की कंपनियां अपने बेहतरीन ऑफर के साथ आ रही है। इसमें सात कंपनियों में से तीन कंपनियां आईपीओ के मेन रोड में आएंगी। बाकी की चार कंपनियां शेयर को एसएमई रूट से लिस्ट करवाने वाली है। जिससे कि सभी इन्वेस्टर्स को बड़ा मुनाफा होगा।
इन कंपनियों के आने वाले हैं IPO
ओरियाना पावर के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115 से लेकर ₹118 तक का रहेगा। कंपनी के सभी शेयर अभी ग्रे मार्केट में ₹95 के प्रीमियम पर चल रहे हैं। ओरियाना पावर के आईपीओ में कंपनी के शेयर 118k प्राइस बैंड पर ही अलॉट किए जाते हैं और ₹95 का ग्रे मार्केट प्रीमियम हमेशा बना रहता है। इसीलिए कंपनी के जो शेयर है वह ₹213 पर लिस्ट कर सकते हैं यानी कि लिस्ट वाले दिन कंपनी के शेयर 30% से भी ज्यादा का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
अगस्त में लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
ओरियाना पावर का पब्लिक टिश्यू कुल ₹600000000 का है। कंपनी में आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट 8 अगस्त को फाइनल होने वाला है। 11 अगस्त को यह सभी शेयर लिस्ट किए जाएंगे। कंपनी के आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई करेंगे।
एक लॉट में कुल 1200 शेयर होते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो एक लॉट में शेयर पर इन्वेस्टर्स को कुल 141600 इन्वेस्टमेंट करना होगा। आईपीओ से पहले कंपनी में सभी इनवर्टर की हिस्सेदारी 83.40 परसेंट करेगी। क्योंकि शेयर लिस्ट करने के बाद में 61.41 पर्सेंट रह जाएगी।