Jio ने किया Jio AirFiber लॉन्च, 1gbps की स्पीड का उठाइये मजा, 14 OTT का Access

जानी मानी रिलायंस जिओ की कंपनी ने लोगों के सामने एक नई इंटरनेट सर्विस पेश की है। AGM के अंतर्गत मुकेश अंबानी जी ने इस प्लान का पहले ही ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक नया जिओ इंटरनेट प्लान लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी सर्विस अभी तक कुछ लिमिटेड शहरों में की गई है। धीरे-धीरे इसे बाकी शहरों में भी फैलाया जाएगा।
सर्विस के लिए पहले से ही बुकिंग होनी शुरू हो गई है। अगर आप भी इसके लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तो जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए इंटरनेट की सर्विस बुक कर सकते हैं। इसके तहत लगभग एक करोड़ कनेक्शन जिओ फाइबर के लॉन्च किए गए हैं, और इसके जरिए आप अपनी स्पीड को एक्सटेंड भी कर सकते हैं। जानते हैं पूरी जानकारी के बारे में,
इन शहरों में मिलेगी Jio AirFiber की सुविधा
अगर बात करें तो और जिओ फाइबर अभी तक आठ मुख्य शहरों में ही लॉन्च किया गया है, जिन्हें मेट्रोपॉलिटन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जिओ एक इंटीग्रेटेड एंड टू एंड सॉल्यूशन है जो कि आपको काफी तरह की इंटरनेट सर्विस प्रदान करता है। जिसमें इंटरनेट, स्मार्ट होम सर्विस, हाई स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस दी जाती है। वहीं अगर बात करें तो Jio AirFiber को अब तक मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में लॉन्च किया गया है।
कितने रुपए का होगा जियो एयर फाइबर का प्लान
अभी तक कंपनी ने इस प्लान को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिओ फाइबर के प्लान की शुरुआत 599 से होती है जिसके अंतर्गत आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड तो मिलती है, साथ ही साथ आपको 11 अन्य ओट चैनल का एक्सेस भी मिलता है जो की 6 से 12 महीने के लिए होता है।
दूसरा प्लान इसका 899 का आता है जिसमें आपको 100 mbps की स्पीड मिलती है और यह आप 6 महीने से लेकर 12 महीने तक के लिए खरीद सकते हैं।
तीसरा प्लान आपका 1199 का होता है, जिसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। 13 अन्य OTT चैनल का एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा 1499 का प्लान भी आप ले सकते हैं जिसमें आपको 300 एमबीपीएस की डाटा स्पीड मिलती है और 13 अन्य OTT चैनल भी मिलते हैं।
वही आप 2499 का प्लान लेते हैं, तो आपको इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है, और सभी OTT चैनल का एक्सेस भी मिलता है।
3399 वाले प्लान में आपको 1gbps की स्पीड के साथ आपको सभी चैनल के एक्सेस भी दिए जाते हैं।
साथ में हम आपको बता दें यह सभी प्लान आप 6 से 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं। इसमें से जो भी प्लान आप चुनते हैं आपको जीएसटी (GST) अलग से पे करना पड़ता है।