Dnyan

शर्ट-पैंट की जेब में मोबाइल रखना हो सकता हैं जान लेवा, जानिए कहां रखें अपना स्मार्टफोन

 | 
शर्ट-पैंट की जेब में मोबाइल रखना हो सकता हैं जान लेवा, जानिए कहां रखें अपना स्मार्टफोन

आज कल के जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। काम के सिलसिले में कई लोग तो 2 मोबाइल फोन रखने लगे हैं। आपने ये जरूर सुना होगा कि किसी भी चीज के अच्छे और बुरे दो पहलु होते हैं। स्मार्टफोन के मामले में भी ये बात लागू होती है। स्मार्टफोन जहां हमारे कई कामों के लिये अनिवार्य है, वहीं ये स्मार्टफोन कई तरह से हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है। अगर आप इसे यूज ना भी कर रहे हों, तो भी ये आपको नुकसान पहुंचा रहा होता है। आइये जानते हैं कैसे....

जब आप बाहर होते हैं और अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं, तो आप उसे सेफ जगह पर रखते हैं, जैसे कि पर्स में या फिर अपनी पॉकेट में, लेकिन क्या आपको पता है कि पैंट या शर्ट की पॉकेट में फोन रखना आपके स्वास्थ्य के लिये काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है। अक्सर लड़कियां तो अपने पर्स में फोन रखती हैं, लेकिन कुछ लोग ज्यादातर फोन को अपनी पॉकेट में रखते हैं। अध्ययनों के निष्कर्ष की मानें, तो ये आपके शरीर के अंगों के लिये हानिकारक है। दरअसल, मोबाइल फोन से काफी खतरनाक रेडिएशंस निकलते हैं, जो आपके शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

शर्ट की पॉकेट में ना रखें मोबाइल फोन

शर्ट की पॉकेट हमारे दिल के काफी पास होती है। ऐसे में वहां फोन रखना दिल के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, क्योंकि इससे निकलने वाले रेडिएशन आपके दिल को खतरा पहुंचा सकते हैं। ये रेडिएशन आपके डीएनए स्ट्रक्चर को भी बदल सकते हैं।

पेंट की जेब में फोन रखना पड़ेगा महंगा

पेंट की जेब में फोन रखना काफी हानिकारक है, क्योंकि ये हमारे प्राइवेट पार्ट्स के नजदीक होता है। कई कम पुरूषों को इस बात की जानकारी होगी कि पेंट की जेब में फोन रखने की वजह से आपकी सेक्स लाइफ तक इफेक्ट हो सकती है। पॉकेट में सेल फोन रखने से आपकी हड्डियां भी कमजोर होती हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

कहां रखें मोबाइ फोन

ऊपर की जानकारियां पढ़ कर आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि शरीर के किसी भी अंग के पास यानी कि पॉकेट में फोन रखना आपके स्वास्थ्य के लिये बिल्कुल भी सही नहीं है। बेहतर होगा कि जब भी आप कहीं बाहर जायें, तो अपना फोन अपने बैग में रखें और अगर आपके पास बैग ना हो, तो आप पीछे की जेब में फोन रख सकते हैं।