कृति सनोन का सामने आया नया लुक, इस फिल्म में नजर आएंगी दमदार किरदार में

एक्शन हीरो के नाम से जाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म लोगों के बीच सुर्खियों का दौर बना रही है। टाइगर श्रॉफ का दमदार लोक पिछले सोमवार ही रिलीज किया गया था अब हाल ही में कृति सनोन का ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखकर लोग बिना तारीफ किए रह नहीं पा रहे हैं कृति सनोन इस फिल्म में काफी अलग नजर आ रही है और यह एक एक्शन हीरोइन का किरदार निभा रही है यह अलग ही नजर आ रहा है। आईए जानते हैं कृति सनोन की आने वाली फिल्म के बारे में और उनके रोल के बारे में।
रिवील हुआ कृति सेनन का नया लुक
कृति सनोन की आने वाली फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिस पोस्ट में उनका लुक एक बहुत ही अलग नजर आ रहा है और इस मूवी में वह किस किरदार में नजर आएंगे इस बात से भी पर्दा उठ रहा है। विकास बहल जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि वह खौफनाक है, और पराजय हैं, और करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपने आप में ही कैप्शन इस बात को बता रहा है कि, कृति सेनन इस बार कुछ अलग ही किरदार इस पिक्चर में निभाने वाली है। इस किरदार के चलते यह बात तो पता चल गई है कि कृति सनोन का आने वाला लुक बहुत ही अलग और दमदार होने वाला है। कुछ समय पहले ही फिल्म मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ का एक लुक लोगों के बीच शेयर किया था, जो की बहुत ही धांसू था। अब फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि दोनों का पोस्टर देखने के बाद लोग अपने कमेंट करना नहीं छोड़ रहे हैं और बेसब्री से पिक्चर का इंतजार कर रहे हैं।
डायस्ट्रोपियन एक्शन थ्रिलर मूवी होगी गणपत
20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली गणपत में टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं। इस मूवी की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा अनाउंस कर दी गई है। दशहरे के दिन यह है सभी सिनेमा घरों में नजर आने वाली है। इससे पहले अगर बात करें तो कृति सनोन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी हिरोपंती में धमाल मचा चुकी है। अब भारत की पहली फिल्म डायनास्ट्रोपिन एक्शन थ्रिलर में कृति सनों और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आ रहे हैं। जिस पिक्चर का नाम है गणपति! अगर बात करें तो इस मूवी को हिंदी, तेलुगू, तमिल मलयालम के साथ-साथ पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं कृति सनोन और टाइगर श्रॉफ के साथ इस पिक्चर में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे।